Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में लगातार बढ़ रही ठंड, 11 डिग्री सेल्सियस पहुंचा दिल्ली का तापमान

दिल्ली में लगातार बढ़ रही ठंड, 11 डिग्री सेल्सियस पहुंचा दिल्ली का तापमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अब तक का सबसे कम तापमान रहा। इतना ही नहीं मंगलवार को प्रदूषण का स्तर 460 दर्ज किया गया.

Advertisement
Delhi News, Delhi Temperature
  • November 20, 2024 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. बता दें दिल्ली में मंगलवार को प्रदूषण का स्तर अपने चरम पर रहा, जिसके साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई 460 दर्ज किया गया. इतना ही नहीं मंगलवार रात को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अब तक का सबसे कम तापमान रहा।

प्रदूषण और ठंड का असर

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, तापमान में गिरावट के साथ घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता सुबह 8:30 बजे तक घटकर 500 मीटर रह गई। दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं सुबह 84% आर्द्रता दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली का एक्यूआई 460 पर पहुंच गया, जो स्वस्थ व्यक्तियों के साथ-साथ पहले से बीमार लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डाल सकता है.

Delhi Weather

इन इलाको में रेड अलर्ट

दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से 37 केंद्रों की वायु गुणवत्ता रेड जोन में दर्ज की गई। केवल लोधी रोड केंद्र ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में रहा। रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई थी, जिसके बाद सोमवार से ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत सख्त प्रतिबंध लागू किए गए। इन उपायों में निर्माण और तोड़-फोड़ गतिविधियों पर रोक और स्कूल बंद करने का निर्देश दिया गया.

CAQM के सख्त नियम

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने प्रतिबंध लगाते हुए दिल्ली और एनसीआर में केवल बीएस-4 वाहनों और आवश्यक सेवाओं के वाहनों को परिचालन की अनुमति दी है। वहीं डीजल से चलने वाले हल्के मोटर वाहन और भारी माल ढोने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर केवल इलेक्ट्रिक और सीएनजी ट्रकों को ही अनुमति दी गई है। वहीं अब दिल्लीवासियों के लिए बढ़ता प्रदूषण और गिरता तापमान चुनौती बना हुआ है। हालांकि प्रशासन इसको लेकर लगातार प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ें: बस की स्ट्राइक के कारण दिल्ली मेट्रो में बढ़ी भीड़, टूटे सारे रिकॉर्ड

Advertisement