राज्य

नल से निकला कोको-कोला, भड़की स्वाति मालीवाल, कहा-CM को देंगी गिफ्ट

नई दिल्ली : एक तरफ आम आदमी पार्टी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लोगों के बीच जाकर सरकार के कामों को उपलब्धियों के तौर पर पेश कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

 

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल सरकार के खिलाफ ‘पोल-खोल’ अभियान चला रही हैं। अपने अभियान के तहत सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली के द्वारका विधानसभा क्षेत्र के एक रिटायर्ड आर्मी अफसर के घर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने इलाके में गंदे और बदबूदार पानी को लेकर दिल्ली सरकार पर सवाल उठाए हैं। मालीवाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह नल से पानी निकालती नजर आ रही हैं। यह पानी पूरी तरह काला था।

नल से सीधा कोका कोला की सप्लाई

स्वाति मालीवाल ने वीडियो के कैप्शन में कहा, ‘मैं अभी द्वारका विधानसभा के एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर के घर आई थी, पूरे इलाके में महीनों से गंदा बदबूदार पानी आ रहा है।’ आगे उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘दिवाली पर सीएम ने अपने घर में नल से सीधा कोका कोला की सप्लाई करवा दी। हजारों परिवारों की दिवाली बर्बाद हो गई। मैं सीएम मैडम को दिवाली के तोहफे के तौर पर ये पानी की बोतल देने जा रही हूं।’

 

 

दिवाली गिफ्ट में काल पानी

वीडियो में स्वाति मालीवाल कह रही हैं कि यह दिल्ली सरकार की नल से सीधे कोका कोला भेजने की योजना है। यह दिवाली पर सरकार की ओर से लोगों को तोहफा है। मालीवाल सेना के अधिकारी से बात करती हैं, इस दौरान वह उन्हें समस्या के बारे में बताते हैं और कहते हैं कि उन्होंने कई बड़े लोगों से इस बारे में शिकायत की है। मालीवाल उनसे पूछती हैं कि क्या यहां के विधायक कुछ नहीं करते।

स्वाति मालीवाल ने जताई नाराजगी

स्वाति मालीवाल पानी को लेकर नाराजगी जताती हैं और कहती हैं कि वह यह काला पानी सीएम के पास लेकर जाएंगी और सीएम आतिशी चाहे यह पानी पिएं या नहाएं, उन्हें इसी पानी से अपने पाप धोने होंगे। इस दौरान वहां मौजूद लोग बताते हैं कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

15 करोड़ रुपये की वाटर सेनिटेशन सप्लाई

सांसद मालीवाल सरकार पर हमला करते हुए कहती हैं कि 15 करोड़ रुपये की वाटर सेनिटेशन सप्लाई अपने घरों में लगवाएंगी और ये लोग जनता के लिए नल से काला पानी भेजते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया है। उन्होंने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि न तो सड़कें बनी हैं, न ही सफाई हो रही है, चारों तरफ कूड़ा-कचरा पड़ा हुआ है।

 

यह भी पढ़ें : 

Manisha Shukla

पत्रकार हूं, खबरों को सरल भाषा में लिखने की समझ हैं। हर विषय को जानने के लिए उत्सुक हूं।

Recent Posts

दिल्ली के गवर्नमेंट स्कूलों में रहेगी इतने दिनों की छुट्टियां, इन छात्रों के लिए चलेगी एक्स्ट्रा क्लास

इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…

15 minutes ago

यहां भी सनातन, 1990 के दंगों में नदी में फेंकी थी मूर्तियां, संभल के बाद अब इस जगह मिला 50 साल पुराना मंदिर

संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…

35 minutes ago

बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच बढ़ाएगी भारत की टेंशन? क्यूरेटर ने दिया तगड़ा जवाब

यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…

46 minutes ago

अलीशा परवीन के Anupama शो से निकलने की वजह रुपाली गांगुली? एक्ट्रेस ने तोड़ीं चुप्पी

पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…

1 hour ago

कौन सच्चा और झूठा? दिलजीत दोसांझ या एपी ढिल्लों, फैंस के सबूत ने दिखाया आईना

इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…

1 hour ago