Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Cobra Snake Bite Death: कोबरा सांप के साथ युवक के सेल्फी लेने का शौक पड़ा भारी, काटा तो हो गई मौत

Cobra Snake Bite Death: कोबरा सांप के साथ युवक के सेल्फी लेने का शौक पड़ा भारी, काटा तो हो गई मौत

Cobra Snake Bite Death: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में सेल्फी लेना एक युवक को इतना भारी पड़ा कि उसकी जान चली गई. दरअसल इस युवक ने एक सपेरे के पिटारे से एक जहरीला कोबरा सांप उठाकर उसके साथ फोटो लेने लगा. इसी दौरान सांप ने उसके हाथों पर काट लिया. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गईृ.

Advertisement
Cobra Snake Bite Death: Andhra Pradesh man loss his life when trying to take selfie with cobra snake
  • November 14, 2018 11:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नेल्लोर. सेल्फी लेने का क्रेज अगर आपको मौत के मुंह तक ले जाए तो उससे ज्यादा खतरनाक कुछ नहीं होता. आंध्र प्रदेश के एक युवक की जान उसके ही सेल्फी लेने के शौक की वजह से चली गई. दरअसल एक शख्स को एक कोबरा सांप के साथ सेल्फी लेनी इतनी भारी पड़ गई की उसकी जीवनलीला ही समाप्त हो गई. जहरीले सांप ने शख्स के हाथों में काट लिया. इस पूरी मामले की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

हिंदूस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, यह मामला आंध्र प्रेदश राज्य के नेल्लोर जिले का है. यहां एक 24 वर्षीय जगदीश नामक युवक ने बाजार में घूम रहे सपेरे से उसका कोबरा सांप सेल्फी लेने के लिए मांगा. अनुमति मिलने के बाद जगदीश जहरीले सांप को अपनी गर्दन में लपेटकर तरह-तरह से सेल्फी फोटो लेने लगा. साथ ही वीडियो भी बनाने लगा. काफी देर तक जगदीश सपेरे के जहरीले सांप से छेड़खानी करता रहा और उसके साथ फोटो लेता रहा.

हालांकि इस दौरान जहरीले कोबरा ने किसी तरह मौका लगते ही जगदीश के हाथों में काट लिया. सांप के काटने के बाद सपेरे ने आनन-फानन में जगदीश के दवाई भी लगाई लेकिन कुछ ही देर में उसके मुंह से सफेद झाग निकलने लगे. तुरंत जगदीश को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया लेकिन काफी कोशिश के बावजूद भी डॉक्टर्स जगदीश को नहीं बचा पाए और उसे मृत घोषित कर दिया गया. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

कहते हैं शेषनाग के मुंह से पूंछ तक के बीच में हैं उत्तराखंड की ये गुफा

Indian Snake Girl Kajol Ghatampur: घाटमपुर स्नेक गर्ल काजोल की नाग और किंग कोबरा से जहरीली दोस्ती

Tags

Advertisement