नाटक दिखा रहे शख्स को डसा कोबरा, फिर हो गया काम तमाम

पटना: कुछ लोग अपने जीवन में ऐसी हरकत कर बैठते है, जिससे उनकी जान खतरे में पड़ जाती है. एक ऐसा ही दुर्भाग्यपूर्ण मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने कोबरा सांप को अपने ही गले में लटका लिया और नाटक दिखाने लगा, इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि जिसके चलते उसकी जान चली […]

Advertisement
नाटक दिखा रहे शख्स को डसा कोबरा, फिर हो गया काम तमाम

Deonandan Mandal

  • February 11, 2023 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: कुछ लोग अपने जीवन में ऐसी हरकत कर बैठते है, जिससे उनकी जान खतरे में पड़ जाती है. एक ऐसा ही दुर्भाग्यपूर्ण मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने कोबरा सांप को अपने ही गले में लटका लिया और नाटक दिखाने लगा, इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि जिसके चलते उसकी जान चली गई.

क्या है पूरा मामला?

यह दुर्भाग्यपूर्ण मामला बिहार के सिवान का है. खबर के मुताबिक सिवान जिले के एक गांव में इंद्रजीत नाम के एक शख्स के घर से अचानक सांप निकल कर आया. कोबरा सांप को सबसे पहले घर के बच्चों ने देखा. इसके बाद बुजुर्ग को बुलाया गया. थोड़ी देर में यह शख्स भी वहां आ गया. कहा जा रहा है कि यह शख्स नशे में था और उसने कोबरा सांप को अपने हाथ से उठाकर गले में डाल लिया, उसके घर के लोग उसे रोकते रहे लेकिन वह नहीं माना. उसने सांप को पहले अपने गले में डाला और फिर उसे लेकर गांव में घूम-घूम कर दिखाने लगा. आगे-आगे वह सांप को गले में लेकर घूमता रहा और उसके पीछे गांव के बच्चे नाटक देखते रहे. यह शख्स इतने नशे में था कि उसे पता ही नहीं चल पाया कि वह क्या कर रहा है।

वह नशे में कहता रहा कि वह सांप का गुरु है और सांप उसका गुरु है. उसने यह भी कहा कि हमें कुछ नहीं होगा. लेकिन यह कोबरा सांप इतना खतरनाक था कि अंत में वही हुआ जिसका डर था. नशे में धूत शख्स सांप को बार-बार अपने मुंह में डाल रहा था, फिर अचानक सांप ने उसके होंठ पर ऐसा फन मारा कि वह तुरंत धरती पर गिर गया.

दहशत में है गांव के लोग

उसे तत्काल एक अस्पताल में ले गए, लेकिन तब तक उसकी जीवन लीला खत्म हो चुकी थी. खबर के मुताबिक यह सांप बहुत ही खतरनाक था. स्थानीय लोग का कहना है कि यह सांप बेहद जहरीला था, फिलहाल इस घटना के बाद गांव के लोग दहशत में है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement