October 22, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में कोचिंग टीचर का शव टुकड़ों में बरामद, बोरा खोलते ही पुलिस के उड़ गए होश
बिहार में कोचिंग टीचर का शव टुकड़ों में बरामद, बोरा खोलते ही पुलिस के उड़ गए होश

बिहार में कोचिंग टीचर का शव टुकड़ों में बरामद, बोरा खोलते ही पुलिस के उड़ गए होश

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : October 22, 2024, 5:20 pm IST
  • Google News

पटना : बिहार के बेगूसराय में एक बोरे में टुकड़ों में कटा शव मिला। खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 24 वर्षीय बिट्टू कुमार के रूप में हुई। वह कोचिंग टीचर था। 19 अक्टूबर को बिट्टू ने अपने दोस्त से 600 रुपए उधार लिए थे। उसने कहा था कि वह पटना जा रहा है। वापस आकर पैसे लौटा देगा लेकिन वह नहीं आया। इसी बीच पुलिस को तालाब में बोरे में टुकड़ों में कटा शव मिला, जो बिट्टू का था।

बिट्टू की हत्या किसने और क्यों की, इसकी जांच पुलिस कर रही है। जानकारी के अनुसार चकिया थाना क्षेत्र का रहने वाला बिट्टू कुमार 19 अक्टूबर की सुबह कोचिंग पढ़ाने की बात कह कर घर से निकला था। दोपहर में वह अपने दोस्त सुमित के पास गया। उससे 600 रुपये उधार लिया और उसने कहाकि पटना से वापस आने के बाद लौटा दूंगा।

आधार कार्ड से हुई पहचान

जब बिट्टू घर नहीं आया तो परिजनों ने उसे फोन किया तब उसका फोन बंद था। परिजन चिंतित हो गए और नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर बिट्टू की तलाश शुरू की। तभी उन्हें तालाब के पास एक बोरा मिला। बोरा खोलते ही पुलिस के होश उड़ गए। अंदर टुकड़ों में कटा हुआ शव था। शव का सिर, एक हाथ और दोनों पैर गायब थे। उसकी जेब से आधार कार्ड मिला तो पता चला कि यह बिट्टू का शव है। फिलहाल उसके शरीर के अन्य अंग नहीं मिले हैं। 21 अक्टूबर की शाम चकिया थाना क्षेत्र के थर्मल हाल्ट के पास यह बोरा मिला, जिसमें शव था।

मृतक के परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

पुलिस की टीमें शव के बचे हुए टुकड़ों की तलाश में जुटी हुई हैं। परिजनों ने बताया कि बिट्टू कोचिंग पढ़ाता था और सब इंस्पेक्टर भर्ती एसएससी के लिए होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी भी कर रहा था। उनका कहना है कि बिट्टू की हत्या गांव के पास ही कहीं की गई है। क्योंकि बोरे में बंधी रस्सी एनटीपीसी में कोयला लोड करने के काम आती है। अब पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर किसने और क्यों बिट्टू को इतनी बेरहमी से कई टुकड़ों में काटकर उसकी हत्या की।

 

यह भी पढ़ें :

जबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बम विस्फोट, इमारत हुई धराशायी ,2 की मौत 10 घायल

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन