Advertisement

10 अगस्त को दिल्ली में नहीं मिलेगी CNG! डीलर्स एसोसिएशन करेंगे हड़ताल

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 अगस्त को CNG नहीं मिलेगी. दरअसल इस दिन CNG डीलर्स ने हड़ताल करने का ऐलान किया है. डीलर्स का कहना है कि उन्होंने IGL वास्तिवक रीइंबर्समेंट पेमेंट की भरपाई करने की बात कही थी लेकिन IGL भुगतान नहीं किया है. अब इसी के विरोध में पूरी दिल्ली […]

Advertisement
10 अगस्त को दिल्ली में नहीं मिलेगी CNG! डीलर्स एसोसिएशन करेंगे हड़ताल
  • July 30, 2022 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 अगस्त को CNG नहीं मिलेगी. दरअसल इस दिन CNG डीलर्स ने हड़ताल करने का ऐलान किया है. डीलर्स का कहना है कि उन्होंने IGL वास्तिवक रीइंबर्समेंट पेमेंट की भरपाई करने की बात कही थी लेकिन IGL भुगतान नहीं किया है. अब इसी के विरोध में पूरी दिल्ली में डीलर्स एसोसिएशन 10 अगस्त को ‘No CNG Sale’ रखने जा रहे हैं.

‘No CNG Sale’

राजधानी दिल्ली में सीएनजी (CNG) व्हीकल का इस्तेमाल करने वाले लोगों की मुश्किलें आने वाली 10 अगस्त के दिन बढ़ने जा रही हैं. जहां इन सभी व्हीकल वाले लोगों को दिल्ली में CNG नहीं मिलेगा. दरअसल दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने 10 अगस्त को हड़ताल करने का ऐलान किया है. जिस वजह से इस दिन दिल्ली में CNG की बिक्री नहीं की जाएगी. बता दें, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) और दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के बीच बिजली शुल्क की भरपाई ना करने को लेकर बातचीत डीलर्स एसोसिएशन ने CNG की बिक्री को एक दिन के लिए बंद करने का ऐलान किया है.

हो रहा नुकसान

इस मामले में डीलर्स का कहना है कि उन्होंने IGL वास्तिवक रीइंबर्समेंट पेमेंट की भरपाई करने को कहा था लेकिन IGL ने कोई भुगतान नहीं किया. इसी कारण डीलर्स को अब काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. लिहाजा उन्होंने 10 अगस्त को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक एसोसिएशन के तहत आने वाले पंप्स पर CNG ना देने या बिक्री बंद करने का फैसला किया है. इस दिनों पेट्रोल डीलर्स हड़ताल करेंगे.

नहीं हो रहा है भुगतान

इस साल दो मार्च को आईजीएल के साथ बैठक में डीलर्स को भरोसा दिलाया गया था कि महीने भर के भीतर भुगतान की समस्या को सुलझा लिया जाएगा. लेकिन अभी तक यह मामला लटका हुआ है. इससे नाराज डीलर्स एसोसिएशन ने अब 10 अगस्त पंप्स पर CNG की बिक्री बंद करने का और हड़ताल करने का ऐलान किया है. बता दें, डीलर्स की मांग है कि अगस्त 2019 से बकाया बिजली चार्ज का भुगतान तय रेट पर किया जाए. CNG के दामों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में आज सीएनजी का रेट 75.61 रुपये प्रति किलो है. वहीं 21 मई 2022 को दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी गैस की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिया गया था. अब तक कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement