Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • चुनाव से शादियों तक पहुंचा CM योगी का नारा, BJP कार्यकर्ता ने कार्ड पर छपवाया ‘बंटोगे तो कटोगे’

चुनाव से शादियों तक पहुंचा CM योगी का नारा, BJP कार्यकर्ता ने कार्ड पर छपवाया ‘बंटोगे तो कटोगे’

नई दिल्ली: चुनावी रैलियों और नेताओं के नारों का जादू इस कदर चल रहा है कि लोग इनका प्रचार अपनी शादियों तक में कर रहे है। हरियाणा चुनाव में सीएम योगी द्वारा दिया गया नारा ‘बंटोगे तो कटोगे’ अब महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों में भी चर्चा में है। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश में जिन […]

Advertisement
Batoge to Katoge Wedding Card
  • November 11, 2024 7:52 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: चुनावी रैलियों और नेताओं के नारों का जादू इस कदर चल रहा है कि लोग इनका प्रचार अपनी शादियों तक में कर रहे है। हरियाणा चुनाव में सीएम योगी द्वारा दिया गया नारा ‘बंटोगे तो कटोगे’ अब महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों में भी चर्चा में है। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश में जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, वहां भी भाजपा की ओर से यही नारा लगाया जा रहा है। इस बीच गुजरात में एक भाजपा कार्यकर्ता ने अपने भाई की शादी के कार्ड पर सीएम योगी द्वारा दिया गया यह नारा छपवाया है।

कार्ड पर राम मंदिर का डिजाइन

गुजरात के भावनगर जिले में महुवा तहसील के वांगर गांव में 23 नवंबर को एक भाजपा कार्यकर्ता की शादी है। यह शादी काफी चर्चा में है। दरअसल, दूल्हे के भाई ने शादी के कार्ड पर सीएम योगी द्वारा चुनाव में दिया गया नारा छपवाया है, जिसमें हिंदू समुदाय को एकजुट करने की बात कही गई है।

सीएम योगी लगातार चुनावी रैलियों में नारा लगा रहे हैं- ‘बांटोगे तो कटोगे, एकजुट रहोगे तो अच्छे रहोगे।’  शादी के कार्ड पर सीएम योगी के इस नारे की वजह से चारों तरफ चर्चा हो रही है। जब भाजपा कार्यकर्ता से इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि लोगों को जागरूक करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को फैलाने के उद्देश्य से शादी के कार्ड पर पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ की तस्वीर और राम मंदिर का डिजाइन बनवाया गया है। इस शादी के कार्ड में स्वच्छता अभियान और स्वदेशी अपनाने पर भी जोर दिया गया है।

जब-जब बंटे हैं, बेरहमी से कटे हैं सीएम योगी

हाल ही में झारखंड में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा था, “अपनी ताकत का एहसास करिए, जातियों में मत बंटिए, कुछ लोग जाति के नाम पर आपको बांटेंगे, यही कांग्रेस और विपक्ष करता है। ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्याओं को आमंत्रित कर रहे हैं। एक दिन ये लोग आपको अपने घर के अंदर घंटी या शंख बजाने भी नहीं देंगे। इसलिए एकजुट रहें और नेक बनें। मैं कहता हूं कि देश का इतिहास गवाह है कि जब-जब बंटे हैं, बेरहमी से कटे है।”

ये भी पढ़ेंः- ट्रंप की जीत पर जयशंकर ये क्या बोल गए? सुनकर मुस्लिम देशों का मुंह लटक जाएगा

झारखंड में पूरी ताकत झोंकने के बाद भी JMM से ये 5 सीटें नहीं जीत पाएगी भाजपा

Advertisement