Advertisement

UP: गीता प्रेस पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- 100 सालों से हिंदू धर्म की कर रहा है रक्षा

लखनऊ। गोरखपुर के गीता प्रेस को लेकर सियासत लगातार जारी है. इसको सरकार द्वारा साल 2021 के लिए गांधी शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. अब इस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी ने कहा है कि, ‘ गीता प्रेस को शांति पुरस्कार मिलना बहुत ही […]

Advertisement
UP: गीता प्रेस पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- 100 सालों से हिंदू धर्म की कर रहा है रक्षा
  • June 19, 2023 7:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। गोरखपुर के गीता प्रेस को लेकर सियासत लगातार जारी है. इसको सरकार द्वारा साल 2021 के लिए गांधी शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. अब इस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी ने कहा है कि, ‘ गीता प्रेस को शांति पुरस्कार मिलना बहुत ही गौरव की बात है. पिछले 100 सालों से गीता प्रेस हिंदू धर्म की रक्षा कर रहा है.’

गृहमंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार मिलने पर ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि 100 सालों से ज्यादा वक्त से गीता प्रेस रामचरित मानस से लेकर श्रीमद्भगवद्गीता जैसे पवित्र हिंदू ग्रंथों को नि:स्वार्थ भाव से लोगों तक पहुंचाने का अद्भुत कार्य कर रही है. इसी वजह से गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार मिलना उनकी ओर से किए जा रहे भागीरथ कार्यों का सम्मान भर है. केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे लिखा कि गीता प्रेस को यह पुरस्कार अहिंसक और अन्य गांधीवादी तरीकों से सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिवर्तन लाने की दिशा में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जा रहा है.

विवादों से बचे कांग्रेस -प्रमोद कृष्णम

यूपी के गोरखपुर की गीता प्रेस को साल 2021 के लिए गांधी शांति पुरस्कार मिलने पर सियासत जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने इस विवाद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा, कांग्रेस को हिंदू विरोधी पार्टी घोषित करना चाहती है. इसी वजह से कांग्रेस में जिम्मेदार पदों पर बैठे नेताओं को गीता प्रेस के खिलाफ कुछ भी कहने से बचना चाहिए. गीता प्रेस के खिलाफ कुछ भी कहना हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने जैसा है.

Advertisement