उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक शाम-शहीदों के नाम' शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए जवानों के परिवारों को सम्मानित किया।
Shaurya Samman 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ iTV नेटवर्क द्वारा आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने ‘एक शाम-शहीदों के नाम’ शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए जवानों के परिवारों को सम्मानित किया। सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह सराहनीय है कि iTV नेटवर्क शहीदों की स्मृति को नमन करता है। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ पर भी अपनी बात रखी।
सीएम योगी ने कहा कि इस शौर्य सम्मान के एक हफ्ते बाद 13 जनवरी से 26 फरवरी तक दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक-आध्यात्मिक समागम प्रयागराज की धरती पर होने जा रहा है। शास्त्रीय प्रमाण कहते हैं कि 144 साल के बाद यह मुहूर्त आया है। प्रयागराज के कुंभ के बहाने कैसे कायाकल्प हुई है, आप जाकर देख लीजिये। 7 साल पहले जो प्रयागराज गया होगा वो आज पहचान नहीं पायेगा। हमने वहां पर व्यवस्थित ढंग से विकास किया है। एक साल के अंदर 14 लेन फ्लाई ओवर बनाया है। नए सिरे से एयर पोर्ट देखने को मिलेगा। 40 करोड़ से ज्यादा लोग आएंगे जो दुनिया की तीसरी बड़ी जनसँख्या के बराबर होगी।
देश और धर्म के लिए बलिदान होने वाली लंबी शृंखला सदैव से समाज को एक नया जीवन देती रही है… pic.twitter.com/88lro6iqgC
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 6, 2025
सीएम योगी ने कार्यक्रम में आगे कहा कि बिना सुरक्षा के हम सभ्य समाज की परिकल्पना नहीं कर सकते हैं। बाबा साहेब ने जो हमें संविधान दिया, उसके अनुसार सुरक्षा की पहली शर्त सुशासन है। सुशासन की स्थापना के लिए जवान दिन-रात एक किए रहते हैं। सीएम योगी ने इस दौरान 2017 के उत्तर प्रदेश को याद करते हुए कहा कि उस समय न बेटी सुरक्षित थी और न व्यापारी। नौजवान के पास नौकरी नहीं थी। यूपी की पहचान एक दंगाग्रस्त प्रदेश के रूप में थी। अब आप देखते हैं सारे काम सही ढंग से हो रहे हैं। पहले यहां कोई निवेश तक नहीं करना चाहता था। यहां पर दंगे होते थे।