लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों के मद्देनजर चुनाव प्रचार जोरों पर है। इसी बीच प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक समय उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी और अराजकता के लिए कुख्यात था, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है।
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व में यूपी में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थीं और व्यापारी असुरक्षित महसूस करते थे। वहीं नौकरी और संसाधनों का बंटवारा पहले ही हो जाता था, जिससे किसान और नौजवान परेशान थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की सराहना करते हुए कहा कि पिछले दस साल में केंद्र ने यूपी के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को लेकर कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का मतलब है “माफिया सपाई प्रोडक्शन हाउस।” उन्होंने कहा कि अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे माफिया समाजवादी पार्टी की ही देन हैं। इतना ही नहीं उनके अनुसार आज की सपा माफियाओं और अपराधियों का गढ़ बन चुकी है. इसीलिए राज्य में यह कहावत प्रचलित हो गई है – “जहां दिखे सपाई, वहीं बिटिया घबराई।”
उन्होंने कन्नौज और लखनऊ की घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि सपा के शासन में महिलाओं की सुरक्षा को खतरा था। सीएम ने फूलपुर की सिंचाई और बाढ़ की समस्या को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह सरकार व्यर्थ है, जो किसानों और गरीबों की समस्याओं का समाधान नहीं कर सकती। इसके अलावा महाकुंभ के आयोजन और प्रयागराज की वैश्विक पहचान पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि क्षेत्र को एक युवा और जुझारू विधायक की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और अपराधियों को “जहन्नुम” का रास्ता दिखाया जाएगा।
राम मंदिर और गंगा स्नान के मुद्दों पर सपा के रुख की आलोचना करते हुए योगी ने कहा कि यूपी में बड़े पैमाने पर निवेश हो रहा है. इससे नौकरियां बढ़ रही हैं, लेकिन ये बातें सपा की समझ से परे हैं। इसके साथ ही उन्होंने “इंडिया गठबंधन” पर भी निशाना साधते हुए इसे राष्ट्रीय अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वाला बताया।
ये भी पढ़ें: लालू यादव को JDU की तरफ से मिला करारा जवाब, चुनाव जीतने के लिए लगाया ऐड़ी-चोटी का जोर
तुलसी, जिसे आयुर्वेद में "जड़ी-बूटियों की रानी" कहा जाता है, भारतीय संस्कृति और औषधि में…
पुरुषों में कुछ शारीरिक समस्याएं धीरे-धीरे गंभीर रूप ले सकती हैं, जिनसे उनका जीवन प्रभावित…
अपनी दिव्य शक्तियों के लिए मशहूर बाबा वेंगा ने एक बार फिर अपनी भविष्यवाणियों से…
चीन के हुनान प्रांत में पिंगजियांग काउंटी के वांगू क्षेत्र में भूविज्ञानियों ने सोने के…
एक दबंग ने दो किशोरियों को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उन्होंने उससे अपने कुत्ते…
उन्होंने 78 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 1 छक्का लगाया. केएल राहुल…