बहराइच हिंसा में मारे गए गोपाल के परिवार से मिलेंगे सीएम योगी, सबका करेंगे हिसाब!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा विसर्जन के दौरान ब्राह्मण युवक की हत्या के बाद से हालात बेकाबू हो गए हैं। हजारों की संख्या में बेकाबू भीड़ ने अस्पताल में आग लगा दी। कई शोरूम-दुकानों को फूंक दिया गया। गाड़ियां जलाई गई। भीड़ के आगे पुलिस भी लाचार दिखी। पूरे जिले में इंटरनेट सेवा […]

Advertisement
बहराइच हिंसा में मारे गए गोपाल के परिवार से मिलेंगे सीएम योगी, सबका करेंगे हिसाब!

Pooja Thakur

  • October 15, 2024 8:22 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा विसर्जन के दौरान ब्राह्मण युवक की हत्या के बाद से हालात बेकाबू हो गए हैं। हजारों की संख्या में बेकाबू भीड़ ने अस्पताल में आग लगा दी। कई शोरूम-दुकानों को फूंक दिया गया। गाड़ियां जलाई गई। भीड़ के आगे पुलिस भी लाचार दिखी। पूरे जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। वहीं सीएम योगी आज हिंसा में मारे गए राम गोपाल के परिवार से मुलाकात करेंगे।

पीड़ित परिवार से मिलेंगे योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी मंगलवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचेंगे। सीएम खुद परिवार से मिलकर एक-एक घटनाक्रम के बारे में जानकारी लेंगे। बता दें कि एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश और गृह सचिव संजीव गुप्ता कल से ही ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं। हिंसा प्रभावित इलाके में 4 आईपीएस, 2 एएसपी, 4 डिप्टी एसपी की तैनाती की गई है।

 

जानिए पूरा मामला

पूरा मामला हरदी थाने के रेहुआ मंसूर गांव का है। रविवार शाम को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए भीड़ पर महराजगंज बाजार में मुसलमानों ने पथराव कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें रेहुआ मंसूर गांव के 22 साल के राम गोपाल मिश्रा को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। एक अन्य शख्स बुरी तरह से घायल है। राम गोपाल की शादी को सिर्फ 4 महीने हुए थे। परिजन आरोप लगा रहे कि मुसलमानों की भीड़ ने खींचकर बाहर निकाला पर फिर गोली मार दी।

 

खाने में थूक मिलाने वाले का अब बाबा करेंगे सही इलाज, योगी लेने जा रहे बड़ा फैसला

आमिर ने ली नवनीत राणा की सुपारी, बोला 10 करोड़ दो नहीं तो करेंगे रेप!

Advertisement