September 19, 2024
  • होम
  • सीएम योगी ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया,कहा राजनीति स्वार्थ के लिए बांट रहे देश

सीएम योगी ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया,कहा राजनीति स्वार्थ के लिए बांट रहे देश

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : September 12, 2024, 4:32 pm IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अमेरिका दौरे के दौरान अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है.राहुल गांधी आरक्षण से लेकर सिखों तक को लेकर दिए गए बयानों से बीजेपी बुरी तरह बौखला गई है और उनपर जमकर हमला कर रही है.यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ सियासी फायदे के लिए देश को बांट रहे हैं.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी जाति के नाम पर लड़ाने वाले समाज मे समाजिक न्याय के नाम पर सामाजिक वैमनस्यता पैदा करके देश के दुश्मनों को प्रोत्साहित करने वाले लोग, गरीबी के दंश को क्या समझ पाएंगे जिसने गरीबी नही देखी हो उनसे ये उम्मीद करना कि वो पीड़ा समझेंगे यह सबसी बड़ी भूल होगी.

राहुल गांधी के बयान पर निशाना

सीएम योगी ने राहुल गांधी पर राजनीति स्वार्थ के लिए देश को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि उन्हें पीड़ा समझने की फुर्सत नही है क्योंकि उनके अलग एजेंडे हैं.राजनीतिक स्वार्थ के लिए समाज को बांटना ही उनका एकमात्र ध्येय है.गरीब अशिक्षित रहेगा तो इनकी राजनीति कैसे चमकेगी सरकारें पहले भी थी.तब श्रमिकों और गरीबों के लिए कार्य क्यों नहीं हुआ

राहुल गांधी ने क्या कहा था.

बता दें राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के बाद से ही जातीय जनगणना और आरक्षण के मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं.वहीं अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी ने वर्जीनिया में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि लड़ाई किस बारे में है.लड़ाई क्यों है कि क्या एक सिख के तौर पर भारत में उन्हें पगड़ी पहनने की इजाजत दी जाएगी या एक सिख के तौर पर भारत में कड़ा पहनने की इजाजत मिलेगी या क्या एक सिख गुरुद्वारा जा सकेगा.असल मायनों में लड़ाई इसी को लेकर है सिर्फ इनके के लिए नहीं सभी धर्म के लिए है.

ये भी पढ़े :चांद बनकर फ़िजा की जिंदगी में आया ये कांग्रेस नेता, पहले खूब की अश्लील हरकत बाद में दे दिया तीन तलाक

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन