लखनऊ : देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है जिसके चलते केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामले के देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ यूपी की स्थिति की समीक्षा की. सीएम ने कहा कि अस्पतालों में सभी लोग मास्क लगाए और भीडभाड़ से दूर रहे. सीएम योगी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित हो. कर्माचारियों को कोविड सुरक्षा किट उपलब्ध कराई जाए.
CM योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते कोविड संक्रमण पर निर्देश दिए है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में हैं. इससे बचाव के लिए कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाना जरूरी है. जागरूकता बढ़ाने की जरुरत है. इस दौरान बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग भीड़भाड़ से बचने की कोशिश करें. अप्रैल में अब तक पॉजिटिविटी दर 0.65% रही है। ICCC हर जिले में कोविड हॉस्पिटल एक्टिव करें और अस्पतालों में मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया जाए. मतदान कार्मिकों को कोविड किट उपलब्ध कराया जाए.
बता दें कि बुधवार को राज्य में कोविड के 446 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 1791 पहुंच गई है. मंगलवार को 402 नए मरीज मिले थे. राजधानी लखनऊ में 7 महीने बाद बुधवार को एक दिन में 97 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने कोविड को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है. पब्लिक प्लेस पर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का इस्तेमाल करना जरूरी हो गया है. स्कूल, दफ्तर, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और पब्लिक प्लेस पर अब मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…