लखनऊ। यूपी की राजनीति में फिर एक बार बांग्लादेश को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हमेशा ही सीएम योगी पर निशाना साधते है। इस बार फिर उन्होंने सीएम योगी द्वारा बांग्लादेशी हिंदुओं के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दिया है। कान में आला, आंख में चश्मा पहने […]
लखनऊ। यूपी की राजनीति में फिर एक बार बांग्लादेश को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हमेशा ही सीएम योगी पर निशाना साधते है। इस बार फिर उन्होंने सीएम योगी द्वारा बांग्लादेशी हिंदुओं के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दिया है।
एक इंटरव्यू में जब ओवैसी से पूछा गया कि योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आप हिंदुओं के लिए बोलने से डरते हैं। जब फिलिस्तीन की बात आती है तो आप उनके समर्थन में बोलते हैं, लेकिन जब बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों पर हमला हो रहा है तो आप क्यों नहीं बोलते? इस पर ओवैसी ने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए हम कैसे जिम्मेदार हैं। बांग्लादेश में हमारे पुराने संबंध हैं। हमने चुनावों में शेख हसीना की मदद की थी। मैं पहले ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा कर चुका हूं। अगर उन्हें देखने में दिक्कत हो रही है तो उन्हें चश्मा पहनना चाहिए, अगर उन्हें सुनने में दिक्कत हो रही है तो उन्हें कान में आला लगवा लेना चाहिए।
AIMIM अध्यक्ष बैरिस्टर @asadowaisi ने Press Conference के ज़रिए @myogiadityanath के एकता वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “जो खुद मुसलमानों के बारे में Hate Speech देते हैं वो देश के खंडता व एकता के बारे में बात कर रहे हैं #AIMIM #AsaduddinOwaisi #owaisi #Pressconference pic.twitter.com/GYZPvCJJP7
— AIMIM (@aimim_national) August 26, 2024
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि जहां तक फिलिस्तीन में इजरायल के अत्याचारों पर बोलने का सवाल है तो देखना चाहिए कि महात्मा गांधी ने इस बारे में क्या कहा था, पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा था। पहले देखें कि मौजूदा विदेश मंत्री ने राज्यसभा में क्या कहा था। नरेंद्र मोदी को बताना होगा कि देश संविधान से चलेगा या बांग्लादेश में जो हो रहा है उससे चलेगा।
ये भी पढ़ेः-