UTTAR PRADESH : सीएम योगी ने कहा- 6 सालों में करीब 6 लाख युवाओं को दी नौकरी

लखनऊ : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले 6 साल में हुई भर्तियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है हमने करीब 6 लाख युवाओं को नौकरी दी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना से 43 अभ्यर्थियों का चयन UPPSC में […]

Advertisement
UTTAR PRADESH : सीएम योगी ने कहा- 6 सालों में करीब 6 लाख युवाओं को दी नौकरी

Vivek Kumar Roy

  • March 23, 2023 7:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले 6 साल में हुई भर्तियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है हमने करीब 6 लाख युवाओं को नौकरी दी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना से 43 अभ्यर्थियों का चयन UPPSC में हुआ है. सीएम लोक सेवा में चयनित अभ्यर्थियों अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण और ई-अधियाचन पोर्टल का उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

‘500 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 500 चयनित युवा अधिकारियों को नवरात्रि के शुभ अवसर पर नियुक्ति पत्र और शुभकामनाएं दी. सीएम ने आगे कहा कि जब से भाजपा की सरकार यूपी में बनी है उसके बाद से प्रदेश में लगातार विकास हो रहा है. पहले की सरकारों में नौकरियों का संकट था और परीक्षाओं में धांधली होती थी. योगी ने बताया कि प्रदेश में लगातार सरकारी नौकरियां निकल रही है इसी के साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर मिल रहे है.

‘विकास के पथ पर प्रदेश ‘

पिछली सरकारों में माफियाओं का राज होता था वे विकास कार्यों में वे अपना कमीशन मांगते थे. अधिकारियों के तबादले कराने के लिए पैसे लिए जाते थे और हर तीसरे दिन दंगा होता था. प्रदेश में कोई भी निवेशक आने का नाम नहीं ले रहे थे और जो थे वे भी जाने लगे थे. लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि यूपी कभी सुधरेगा लेकिन आज प्रदेश की तस्वीर बदल गई है. यूपी के युवाओं को बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब युवा यहीं पर रहकर अपना रोजगार कर रहे है. ये बदली हुई तस्वीर आप लोगों के सामने है.

लोक सेवा आयोग में निकली भर्ती

UPPSC में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन 3 मार्च से शुरू हो गया है जिसकी अंतिम तिथी 6 अप्रैल है. फॉर्म भरने का शुल्क जनरल और ओबीसी के लिए 125 रू. और एससी-एसटी के लिए 65 रु. है. जिन अभ्यर्थियों की उम्र 21 से अधिक और 40 वर्ष के बीच में है वे अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement