October 17, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Nikay Chunav : बस्ती में गरजे सीएम योगी, सरकार की गिनवाई उपलब्धियां
UP Nikay Chunav : बस्ती में गरजे सीएम योगी, सरकार की गिनवाई उपलब्धियां

UP Nikay Chunav : बस्ती में गरजे सीएम योगी, सरकार की गिनवाई उपलब्धियां

  • Google News

लखनऊ : निकाय चुनाव दो चरणों में होगा. 4 मई को पहले चरण के लिए मतदान हो गया है. अब दूसरे चरण के लिए 11 मई को मतदान होगा. दूसरे चरण के लिए नेता प्रचार करने में जुट गए है. इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बस्ती में जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि विपक्ष मजहब और जाति की राजनीति करती है. सीएम ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि इनकी सरकार में गुड़ों को संरक्षण दिया जाता था. अब यूपी से माफिया या तो माफियागिरी छोड़ दिए है या यूपी छोड़ के चले गए है. सीएम ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार में प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है. बस्ती में बीजेपी सरकार ने नई चीनी मिल स्थापित की है ताकि किसानों को दूर ना जाना पड़े.

पहले चरण का मतदान समाप्त

यूपी में नगर निकाय चुनाव में पहले चरण का चुनाव समाप्त हो गया है. राज्य के 9 मंडलो के 37 जिलों के लिए सुबह 6 बजे से मतदान प्रकिया शुरु हुई थी. शाम 6 बजे तक वोटरों द्वारा मतदान किया गया. मामूली झड़प और मारपीट के बीच लगभग शांतिपूर्ण तरिके से मतदान प्रकिया पूरी हो चुकी है, अब यूपी पुलिस ईवीएम की जुट गई है.

विधान परिषद की दो सीटों पर 29 मई को उपचुनाव

उत्तर प्रदेश की विधानपरिषद की खाली हुई सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है. विधानपरिषद की 2 सीटों पर 29 मई को चुनाव होगा. इसकी घोषणा 4 मई को की गई. विधान परिषद के सदस्य बनवारी लाल का निधन हो गया था उसके बाद से ये सीट खाली हुई थी. वहीं लक्ष्मण प्रसाद ने विधान परिषद से त्यागपत्र दे दिया था. उसके बाद से विधान परिषद में 2 सीटें रिक्त है. इनके नतीजे भी 29 मई को घोषित किया जाएगा.

Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी

Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन