सीएम योगी ने किया कन्यापूजन, बेटियों के पांव घोकर मातृ शक्ति की अराधना

नई दिल्ली: महानवमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कन्याओं का विधि विधान से पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कन्याओं की आरती उतारी, पैर धोए और पूजा अर्चना की. उसके बाद सीएम ने कन्याओं को भोजन कराया और फिर आशीर्वाद लिया. इसके अलावा उन्होंने कन्याओं को उपहार भी दिया है. ये […]

Advertisement
सीएम योगी ने किया कन्यापूजन, बेटियों के पांव घोकर मातृ शक्ति की अराधना

Shikha Pandey

  • October 11, 2024 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: महानवमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कन्याओं का विधि विधान से पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कन्याओं की आरती उतारी, पैर धोए और पूजा अर्चना की. उसके बाद सीएम ने कन्याओं को भोजन कराया और फिर आशीर्वाद लिया. इसके अलावा उन्होंने कन्याओं को उपहार भी दिया है. ये आयोजन नवरात्रि की महिमा को दर्शाता है और कन्याओं के प्रति समाज में सम्मान और स्नेह को बढ़ावा देता है.

क्न्याओं को उपहार बांटे

मुख्यमंत्री ने मंदिर स्थित अपने आवास परिसर के प्रथम तल पर परंपरागत रूप से पीतल के बर्तन में बारी-बारी से नौ कन्याओं का पांव धोये. कन्याओं के माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत और शक्तिपीठ की वेदी पर उगाई गई जई का तिलक लगाया. उसके बाद माला पहनाकर, चुनरी ओढ़ाकर, उपहार दिया. उसके बाद आशीर्वाद लिया.

नन्हीं बालिकाओं पर बरसाया प्यार

सीएम योगी आदित्यनाथ का नन्हीं बालिकाओं के प्रति प्यार-दुलार देखते ही बन रही थी. बहुत ही सत्कार और स्नेह के भाव से सीएम ने एक-एक कर नौ कन्याओं व बटुक भैरव के पांव पखारे और पूजन किया. सीएम योगी के हाथों से दक्षिणा मिलने से सभी बालिकाएं काफी खुश नजर आ रही थी.

ये भी पढ़े:

नवरात्रि के नौवें दिन ऐसे करें मां सिद्धिदात्री की पूजा, जानिए महत्व और कथा

Advertisement