Advertisement

UP News: सीएम योगी ने सरकारी नौकरियों में खाली सीटों को जल्द भरने का दिया आदेश

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों में खाली पड़े पदों को जल्द भरने के निर्देश दिया है. 25 सितंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी विभागों में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए. इसी के साथ उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर रिक्त पदों को दिसंबर […]

Advertisement
UP News: सीएम योगी ने सरकारी नौकरियों में खाली सीटों को जल्द भरने का दिया आदेश
  • September 25, 2023 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों में खाली पड़े पदों को जल्द भरने के निर्देश दिया है. 25 सितंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी विभागों में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए. इसी के साथ उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर रिक्त पदों को दिसंबर तक पूरा कर लिया जाए. सीएम योगी ने विभिन्न पदों से खाली पड़े पदों के बारे में विवरण मांगा है और भर्ती प्रकिया तेज करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा कि पदोन्नति के लिए परफॉर्मेंस का आधार बनाएं और 30 सितंबर तक विभागीय पदोन्नति को पूरा कर लिया जाए.

सीएम योगी ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भर्ती के साथ प्रशिक्षण क्षमता भी बढ़ाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि विकास खंड, आकांक्षात्मक जनपद और नगरीय निकायों में एक भी सीट खाली न रहे. इस विभाग में तत्काल प्रभाव से पदों को भरा जाए. इसी के साथ कहा कि प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, मथुरा, गोरखपुर, मथुरा, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिले में कोई भी पद खाली न रहे. इसी के साथ कहा कि बजट में प्राविधानित धनराशि को सही जगह खर्च किया जाए.

दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय भावना के अनुरुप उत्तर प्रदेश सरकार के हर नागरिक के समृद्धि के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है.

मोदी के नेतृत्व में देश से कर रहा विकास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है. सीएम ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि प्रगति का पैमाना ऊंचे पायदान पर बैठे से नहीं बल्कि सबसे नीचे पायदान पर खड़े व्यक्ति से तय किया जाना चाहिए.

Advertisement