लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आयोध्या रेप पीड़िता की मां से आज राजधानी लखनऊ में मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है। इससे पहले गुरुवार को विधानसभा में अयोध्या में बच्ची से रेप का मामला गूंजा। जहां सीएम ने इस मामले पर समाजवादी पार्टी और सपा सांसद अवधेश […]
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आयोध्या रेप पीड़िता की मां से आज राजधानी लखनऊ में मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है। इससे पहले गुरुवार को विधानसभा में अयोध्या में बच्ची से रेप का मामला गूंजा। जहां सीएम ने इस मामले पर समाजवादी पार्टी और सपा सांसद अवधेश प्रसाद को निशाने पर लिया।
सीएम ने कहा कि रेप का आरोपी समाजवादी पार्टी से है। पिछड़ी जाति की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ लेकिन सपा ने इस पर अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है। वहीं सांसद उस व्यक्ति का करीबी है। योगी ने सदन में कहा कि बुलडोजर निर्दोष के लिए नहीं है। ये उन अपराधियों के लिए हैं जो प्रदेश के नौजवानों का भविष्य ख़राब करते हैं। जो प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाते हैं।
बता दें कि रेप का यह मामला अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र का है। आरोपी ने बच्ची के साथ रेप करके उसका अश्लील वीडियो बना लिया और फिर लंबे समय तक उसके साथ घिनौनी हरकत करते रहे। घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित बच्ची 2 महीने की गर्भवती हो गई। परिजनों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में विहिप, बजरंग दल और निषाद पार्टी के लोगों के प्रदर्शन करने पर सपा भदरसा नगर अध्यक्ष सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
सीएम योगी पर फिर भारी पड़ा संगठन, एक महीने में तीसरी बार पीछे खींचना पड़ा कदम
केशव प्रसाद मौर्य पर गिरेगा इलाहबाद HC का गाज? अब योगी ही बचाएंगे