लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बीच सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी दलों के नेता ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इसी बीच यूपी के सीएम योगी ने प्रयागराज के फूलपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला और कहा कि जब आप लोग 400 पार की बात बोलते हैं तो समाजवादी […]
लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बीच सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी दलों के नेता ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इसी बीच यूपी के सीएम योगी ने प्रयागराज के फूलपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला और कहा कि जब आप लोग 400 पार की बात बोलते हैं तो समाजवादी पार्टी के लोगों को चक्कर आने लगते हैं. इनको चक्कर इसलिए भी आता है क्यूंकि प्रयागराज और गाजीपुर वाले जो इनके शागिर्द थे वे सब मिट्टी में मिल गए हैं. इसलिए चक्कर इनको आने लगते हैं, अभी इनका यह हाल है अगर 400 पार होगा तो इसका क्या हाल होगा.
यूपी के सीएम ने आगे कहा कि 4 जून के नतीजे के बारे में सभी को पता है कि चाहे जितना जोर लगा लो, आएंगे तो मोदी ही. जनता कहती है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे. एक बार फिर मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार. उन्होंने कहा कि आज भारत सुरक्षित है. दुनियाभर में भारत का सम्मान बढ़ा है, सपा सरकार में दंगे होते थे. ये चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है, सपा का इतिहास काले कारनामों से भरा जो राष्ट्र विरोधी और राम विरोधी है.
सीएम योगी ने ये भी कहा कि सपा के लोग कांग्रेस की बारात में ढोल बजाने वाले लोग हैं. इनका कोई भरोसा नहीं कब किसका अपहरण कर ले. आपको सतर्क कर रहा हूं और ये लोग आपको जाति के नाम पर बाटेंगे, लेकिन आपको किसी तरह से गुमराह नहीं होना है.
यह भी पढ़े-
पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार