लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 1046 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. इस दौरान सीएम ने कहा कि आज प्रदेश में कोई भी गुंडा या माफिया हमारी बहन-बेटियों को नहीं छेड़ सकता है. किसी की संपत्ति पर कोई कब्जा नहीं भी नहीं कर सकता है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बहुत ही अच्छी है इसलिए माफिया प्रदेश छोड़ चुके है या अपराध करना छोड़ दिए है.
सीएम योगी ने कहा कि भाजपा जातिगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करती है. इस सरकार में बिना भेदभाव के सबका विकास हुआ है. उत्तर प्रदेश में सरकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है. आने वाले दिनों में हम 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे. सीएम ने आगे कहा कि यूपी में अब फिल्मों की शूटिंग हो रही है. यूपी में निवेश बड़े पैमाने पर होने वाला है. पिछली सरकारों ने प्रदेश का विकास नहीं किया.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इस समय अयोध्या दौरे पर आए हुए हैं. यहां उन्होंने रामलला के दर्शन कर पूजा अर्चना की, जहां सीएम शिंदे के साथ इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. इस दौरान प्रेस वार्ता करते हुए शिंदे ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम शिंदे ने आगे कहा कि भाजपा और शिवसेना की विचारधारा एक सामान ही है.
अपने संबोधन में सीएम शिंदे ने आगे पिछले दो दिनों से अयोध्या में मौजूद कार्यकर्ताओं को धयनयवाद कहा. उनके शब्दों में, उनका धन्यवाद. राम मंदिर हमारी श्रद्धा और आस्था से जुड़ा है. हजारों की संख्या में राम भक्त यहां आए हैं. 500 साल के इंतजार के बाद बाबासाहेब ठाकरे और करोड़ों भक्तों का सपना पूरा हो गया है.
इस दौरान सीएम शिंदे ने कहा कि आज मंदिर के स्तंभ और छत भी दिखाई दे रही है जिसे देखने पर आश्चर्य हो रहा है. ये सब प्रधानमंत्री मोदी की शुरुआत और नेतृत्व का ही नतीजा है. सीएम योगी की निगरानी में ये पूरा काम हो रहा है. हमें पार्टी का नाम और धनुष बाण भगवान राम की कृपा से मिला है, इसलिए हम सभी मंत्रियों के साथ रामलला का आशीर्वाद लेने आए हैं.
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…
तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़…
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई…
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कुछ दिन पहले ही…
राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…