Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उन्नाव में सड़क हादसे पर CM योगी ने जताया दुख, दिए ये कड़े निर्देश

उन्नाव में सड़क हादसे पर CM योगी ने जताया दुख, दिए ये कड़े निर्देश

बिहार: देश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोजाना किसी बड़े हादसे की खबर आती रहती है। एक ताजा खबर उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सामने आई है जहां भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह सड़क हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ है। दूध कंटेनर […]

Advertisement
  • July 10, 2024 9:05 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

बिहार: देश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोजाना किसी बड़े हादसे की खबर आती रहती है। एक ताजा खबर उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सामने आई है जहां भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह सड़क हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ है।

दूध कंटेनर को डबल डेकर ने मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह उन्नाव में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें कुल 18 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मिली जानकारी के मुतबिक यह हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने सुबह करीब 05:15 बजे के आस-पास हुआ। हादसा उस समय हुआ जब डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर दूध कंटेनर से जा टकराई। दोनों के टकराने से हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मिली जानकारी के अनुसार बस का नंबर UP95 T 4720 और दूध से भरे कंटेनर का नंबर UP70 CT 3999 बताया जा रहा है। इस हादसे में मरने वालों की पहचान मेरठ के दिलशाद, सीवान के रजनीश, शिवहर के रामप्रवेश कुमार, लालबाबू दास, भरत भूषण कुमार, बाबू दास, मो0 सद्दाम, दिल्ली की नगमा, मुन्नी खातून तौफीक आलम , शबाना और चांदनी के रूप में हुई है। इसके अलावा अभी हादसे के शिकार 4 यात्रियों की पहचान नहीं हुई है।

CM योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

जानकारी के मुताबिक इस गंभीर हादसे में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। हादसा इतना भीषण तरीके से हुआ कि वहां आस-पास के ग्रामीण सहम भी गए हैं। हादसे के शिकार सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए 14 लोगों की पहचान हो गई है। इस हादसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और सभी मृतको और उनके संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में तत्काल ही घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने के कड़े निर्देश भी दिए हैं। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक उन्नाव, क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ और अन्य थानों की पुलिस मौजूद हैं और हादसे की जांच कर की जा रही है। इसके अलावा शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है।

Also Read…

अब जीका वायरस का कहर, केंद्र ने उठाया ये कदम, एमपी ने जारी की एडवाजरी

 

Advertisement