UP : काशी में सीएम योगी ने किया दर्शन-पूजन, पीएम मोदी के वाजिदपुर जनसभा स्थल का किया निरीक्षण

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी दौरे पर थे. वाराणसी में उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया और पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी 7 जुलाई को वाराणसी का दौरा करने वाले है इसी का जायजा लेने के लिए सीएम योगी ने वाजिदपुर का निरीक्षण किया. वाजिदपुर में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे.

7 जुलाई को पीएम का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से पिछले 2 बार से सांसद है. बीजेपी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि पीएम मोदी 7 जुलाई को दोपहर के बाद वाराणसी पुहंचेंगे. इसी के साथ वाराणसी की जनता को करोड़ों की सौगात देंगे. कुछ लाभार्थियों को पीएम मोदी आवास और कुछ योजनाों की चाभी सौंपेगे. पीएम मोदी सरकार की उपलब्धियों को भी बताएंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने मार्च में वाराणसी का दौरा किया था और 1780 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. अध्यक्ष दिलीप सिंह से बताया कि इस जनसभा में लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे और पीएम मोदी की बात को सुनेंगे. पीएम मोदी 7 जुलाई को वाराणसी में ही रुकेंगे और 8 जुलाई को बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

एक साल बाद होने वाल है लोकसभा का चुनाव

लोकसभा चुनाव होने में एक साल से भी कम समय बचा हुआ है. बीजेपी ने आज कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले है. लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इस तीन राज्यों का चुनाव सेमीफाइनल माना जा रहा है. 7 जुलाई को पीएम मोदी का वाराणसी दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है. 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्वांचल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था जिसके बाद से बीजेपी वहां पर सक्रिय हो गई है.

8 जुलाई को बीकानेर में जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि इस विशाल जनसभा में 2 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी 25 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात देंगे. बीजेपी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आज बीकानेर पहुंचकर जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया है.

SC से उपराज्यपाल को लगा बड़ा झटका, DERC के चेयरमैन की शपथ पर लगाई रोक

Tags

cm yogi adityanathcm yogi adityanath in varanasicm yogi adityanath visit varanasiCm yogi in varanasicm yogi in varanasi todaycm yogi varanasi visitcm yogi visit varanasiup cm yogi adityanathvaranasi news in hindiYogi Adityanath In Varanasi
विज्ञापन