अयोध्या :यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या रेप कांड के पीड़ित परिवार से आज फिर मुलाकात की है.इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिया है. सीएम योगी ने कहा कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है. सरकार इस मुश्किल घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है.
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा- ‘आज श्री अयोध्या धाम में भदरसा क्षेत्र की नाबालिग पीड़िता प्रकरण के विषय में एक सामाजिक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की. आश्वस्त रहें, पीड़िता को हर हाल में न्याय दिलाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. आपकी सरकार पूरी सक्रियता और संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है.मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाही होगी.
बता दें बीते दिनों अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का हुआ था. आरोप है कि सपा नेता मोईद खान ने नाबालिग को नौकरी का झांसा देकर, उसके साथ रेप करता था .शिकायत में यह भी कहा गया कि आरोपी उसके साथ दो महीने तक रेप करता रहा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.मामले का खुलासा तब हुआ था. जब नाबालिग के पेट में दर्द हुआ .परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां मेडिकल जांच के बाद पता चला कि वह गर्भवती है। इसके बाद नाबालिग ने परिजनों को पूरी कहानी बताई.
ये भी पढ़े :उप चुनाव में अखिलेश यादव से हिसाब बराबर करेंगे सीएम योगी , बनाई नई रणनीति
राहुल गांधी ने संभल हिंसा को लेकर लिखा है कि संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया…
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक प्रेमी जोड़े अपने घर से भागकर एक निर्माणाधीन मकान…
नई दिल्ली: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने संभल मामले में योगी सरकार पर सवाल…
पीएम ने कहा कि 2024 का आखिरी चरण चल रहा है और देश 2025 की…
भीड़ को आगे बढ़ता देखकर पुलिस को आशंका हुआ कि उपद्रवी हिंदू एरिया में भी…
पाकिस्तान में शिया-सुन्नी मुसलमानों के बीच हिंसा इस कदर बढ़ गई है कि पिछले कुछ…