रामलला मंदिर निर्माण की प्रगति और अयोध्या के विकास का सीएम योगी आदित्यनाथ लेंगे जायजा

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में लगभग साढ़े चार घंटा रहेंगे, यहां पर रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की प्रगति और अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ सीएम योगी समीक्षा बैठक भी करेंगे, यहां उनका दर्शन-पूजन का भी कार्यक्रम है. इससे पहले सीएम योगी दो दिसम्बर को अयोध्या एयरपोर्ट […]

Advertisement
रामलला मंदिर निर्माण की प्रगति और अयोध्या के विकास का सीएम योगी आदित्यनाथ लेंगे जायजा

Deonandan Mandal

  • December 21, 2023 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में लगभग साढ़े चार घंटा रहेंगे, यहां पर रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की प्रगति और अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ सीएम योगी समीक्षा बैठक भी करेंगे, यहां उनका दर्शन-पूजन का भी कार्यक्रम है. इससे पहले सीएम योगी दो दिसम्बर को अयोध्या एयरपोर्ट का निरीक्षण करने केन्द्रीय मंत्रियों के साथ आए थे. इस महीने में सीएम का दूसरी बार अयोध्या आगमन हो रहा है।

रामलला के दर्शन पूजन करेंगे सीएम योगी

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से करीब 11 बजे रामकथा हेलीपैड पहुंचेंगे और यहां से सबसे पहले वे हनुमानगढ़ी और श्रीराम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद यहां हो रहे मंदिर निर्माण और अन्य विकास कार्यों का सीएम योगी स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में अल्प प्रवास के बाद आयुक्त कार्यालय में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे और अगले चरण में संतों के साथ बैठक करने के बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement