लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की बीजेपी सरकार में महिला व बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह को लखनऊ कैंट सीओ को धमकाने के मामले में अपने आवास पर तलब किया है. साथ ही सूबे के पुलिस डीजी ओपी सिंह से मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है. स्वाति सिंह की ऑडियो वायरल होने के बाद यह बात सीएम योगी संज्ञान में आई जिसपर कार्रवाई करते हुए उन्होंने स्वाति सिंह को फटकार लगाई और 5 कालिदास सीएम आवास पर तलब किया.
सीएम योगी ने स्वाति सिंह के मंत्री के साथ व्यवहार पर भी नाराजगी जताई. वायरल ऑडियो में राज्यमंत्री स्वाति सिंह पुलिस अधिकारी को धमका रही हैं और एक बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का दबाव बना रही हैं.
गौरतलब है कि लखनऊ कैंट सीओ एक मशहूर बिल्डर के खिलाफ एफआईआर के बाद जांच कर रहे थे. इस बात से मंत्री स्वाति सिंह काफी खफा थी. ऑडियो में स्वाति सिंह सीओ से मामले को आगे तक नहीं ले जाने की बात कह रही हैं. सोशल मीडिया पर स्वाति सिंह का ऑडियो जमकर वायरल है. विपक्षी नेता जमकर स्वाति सिंह पर हमला कर रहे हैं.
समाजवादी पार्टी ने स्वाति सिंह की वायरल ऑडियो को लेकर कहा ”मामला हाई प्रोफाइल है मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में चल रहा है. आप कौन सी जांच कर लेंगी? बैठिए आकर कभी, ये है भ्रष्टाचार को लेकर वो ज़ीरो टॉलरेंस जिसकी दुहाई मुख्यमंत्री जी देते नहीं थकते? शर्मनाक!”
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…