लालू यादव की सिफारिश के लिए जज को फोन करने वाले UP के IAS अधिकारियों के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के आदेश

चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव सजा सुनाने वाले सीबीआई जज शिवपाल सिंह ने खुलासा किया था उनके पास लालू की सिफारिश के लिए कई फोन आए थे. जिस पर अब यह बात सामने आई है कि यूपी के अधिकारियों ने ही लालू की सिफारिश के लिए फोन किया था. इस मामले से सामने आते ही यूपी के सीएम योगी आदित्नाथ ने जांच के आदेश दे दिए हैं

Advertisement
लालू यादव की सिफारिश के लिए जज को फोन करने वाले UP के IAS अधिकारियों के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के आदेश

Aanchal Pandey

  • January 11, 2018 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊः चारा घोटाले में रांची की बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की पैरवी के लिए जज शिवपाल सिंह को यूपी के दो अधिकारियों की ओर से फोन गया था. मुख्य़मंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जालौन के कलेक्टर और एसडीएम ने जस्टिस शिवपाल सिंह को लालू की सिफारिश के लिए फोन किया था. दोनों आधिकारियों ने लालू के पक्ष में फैसला देने की बात कही थी. गौरतलब है कि लालू यादव को 3.5 साल कैद और पांच लाख जुर्माने की सजा सुनाई गई है.

यूपी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कलेक्टर मन्नान अख्तर और एसडीएम भैरपाल सिंह ने इन आरोपों को खारिज किया है. अख्तर का कहना है कि मैंने आधिकारिक या निजी फोन नंबरों से कभी भी जज को कॉल नहीं किया. मैं यहां (जालौन) चार महीनों से हूं. वह (शिवपाल सिंह) नवंबर में जमीन के एक विवाद के सिलसिले में हमसे मिलने आए थे. दोनों अधिकारियों द्वारा सीबीआई जज को फोन कर लालू की सिफारिश करने के मामले को लेकर यूपी सरकार हरकत में आ गई है.

योगी सरकार इस मामले के जांच आदेश दे दिए हैं. उन्होंने इस जांच का जिम्मा झांसी मंडल के कमिश्नर अमित गुप्ता को सौंपी है. जज शिवपाल सिंह जालौन के ही रहने वाले हैं. बता दें कि लालू यादव समेत 16 दोषियों को चारा घोटाला मामले सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा सुनाई है. जज शिवपाल सिंह ने खुलासा किया था कि लालू यादव की सिफारिश के लिए उनके पास कई फोन आए थे. जिस पर यह बात सामने आई है वह फोन यूपी के अधिकारियों ने ही किए थे. जिस पर अब योगी सरकार नें जांच के आदेश दे दिए.

यह भी पढ़ें- लालू यादव चारा घोटाला केस: आरजेडी सुप्रीमो के खिलाफ पशुपालन घोटाला के तीसरे केस में 24 जनवरी को फैसला, मामला चाईबासा ट्रेजरी का

चुनाव आयोग की ताकत का लोहा मनवाने वाले टी एन शेषन आज वृद्धाश्रम में गुजार रहे हैं गुमनामी की जिंदगी

Tags

Advertisement