लखनऊ. राज्यसभा की 26 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे आ चुके हैं जिसमें यूपी में बीजेपी ने 10 में से 9 सीटों पर जीत हासिल की है. अन्य एक सीट समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार जया बच्चन ने जीती है. शानदार जीत के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीतने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है. उन्होंने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता ने सपा का अवसरवादी चेहरा देख लिया है. उन्होंने कहा कि ‘समाजवादी पार्टी औरों से सिर्फ ले सकती है लेकिन बदले में कुछ दे नहीं सकती.’ इसके अलावा योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में विजय यात्रा जारी रहेगी.
यूपी में भाजपा के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने इस जीत पर कहा है कि ये लोकतंत्र की जीत है और उत्तर प्रदेश का कल्याण है. गौरतलब है कि चुनाव के दौरान कई खबरें आ रही थीं जिसमें कहा गया कि उत्तर प्रदेश में निर्दलीय विधायक राजा भैया ने भाजपा को वोट देकर सपा बसपा का खेल बिगाड़ दिया है जबकि हालांकि राजा भैया ने दावा किया है कि उन्होंने सपा को वोट दिया है.
बता दें कि राज्यसभा की 58 सीटों में से कुल 10 राज्यों के 33 प्रत्याशी पहले से ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं. वहीं बचे हुए 7 राज्यों की बची हुई 26 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ था. ये 7 राज्य उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और केरल हैं.
राज्यसभा चुनाव: सभी 7 राज्यों के नतीजे घोषित, जानिए किस सीट पर किसने मारी बाजी
राज्यसभा चुनाव: राजा भैया बोले-अखिलेश यादव के साथ है मेरा वोट, मायावती के नहीं
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…