लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शनिवार को भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां सरयू के तट पर 22.23 लाख दीप जलाए गए. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ इस दौरान अयोध्या में ही मौजूद रहे. जिन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इतनी बड़ी संख्या में दीप जलाने का रिकॉर्ड कायम करने पर सर्टिफिकेट […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शनिवार को भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां सरयू के तट पर 22.23 लाख दीप जलाए गए. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ इस दौरान अयोध्या में ही मौजूद रहे. जिन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इतनी बड़ी संख्या में दीप जलाने का रिकॉर्ड कायम करने पर सर्टिफिकेट भी सौंपा। आज रविवार को दीवाली के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर का दौरा किया।
दीपावली के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह के समय हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन पूजन किया है। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रामलला मंदिर पहुंचे और उन्होंने भगवान राम के मंदिर में रामलला के दर्शन कर उनका पूजन किया है। इस दौरान हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास भी मौजूद रहे।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को ही अयोध्या पहुंच गये थे। इस दौरान सीएम योगी अयोध्या के भव्य दीपोत्सव में शामिल हुए। जहां पर सरयू के 51 घाटों पर कुल 22.23 लाख दीप जलाए गए। जिसके चलते यह एक बड़ा कीर्तिमान बना है। जिससे इसको गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली। ऐसे में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से एक सर्टिफिकेट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा गया।