इलाहाबाद. यूपी का इलाहाबाद शहर जल्द ही प्रयाग नाम से जाना जा सकता है. दरअसल योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह इस मामले में सूबे के राज्यपाल राम नाईक को पत्र लिखा है. सिद्धार्थनाथ सिंह ने खुद इस बात की पुष्टि की है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उन्हें आशा है कि मेरे खत के संबंध में राज्यपाल गंभीरता दिखाएंगे. वहीं रिपोर्ट की माने तो सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार इलाहाबाद का नाम बदलकर ‘प्रयागराज’ या ‘प्रयाग’ करने का सोच रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा है कि जैसे यूपी गवर्नर ने महाराष्ट्र के राज्यपाल रहते हुए बांबे का नाम बदलकर मुंबई करने में मदद की थी. ऐसे ही उन्हे उम्मीद है कि राज्यपाल राम नाईक उनके पत्र को लेकर गंभीरता दिखाएं. गौरतलब है कि इलाहाबाद शहर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का निर्वाचन क्षेत्र भी है, जिस वजह से उनकी वहां पर लोगों के बीच अच्छी जमीनी पकड़ बताई जाती है.
बता दें कि पहले भी यह मुद्दा चर्चाओं में आ चुका है. बीते दिनों जब सीएम योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद पहुंचे थे तो वहां अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के कुछ हिंदू संतों ने सीएम योगी के सामने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने की मांग की थी. रिपोर्ट के अनुसार, बताया गया था कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके प्रपोजल को स्वीकार कर लिया था. इसके साथ ही सीएम योगी ने परिषद के लोगों को आश्वासन दिया था कि वे इस मामले में मंजूरी को लेकर केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजेंगे.
2019 के इलाहाबाद कुंभ मेले के लिए मुसलमानों ने ढहाई मस्जिद की दीवार
योगी के मंत्री का बड़ा बयान- अर्द्धकुंभ से पहले शुरू हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…