Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयाग करने की मांग को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्री ने राज्यपाल राम नाईक को लिखी चिट्ठी

इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयाग करने की मांग को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्री ने राज्यपाल राम नाईक को लिखी चिट्ठी

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने राज्यपाल राम नाईक को पत्र लिखकर इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयाग करने पर विचार करने के लिए कहा है.सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राज्यपाल उनके पत्र को लेकर गंभीरता दिखाएंगे.

Advertisement
CM Yogi adityanath minister Siddarth Nath Singh write letter to UP governor Ram Naik to think about rename allahabad as prayag
  • July 9, 2018 9:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

इलाहाबाद. यूपी का इलाहाबाद शहर जल्द ही प्रयाग नाम से जाना जा सकता है. दरअसल योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह इस मामले में सूबे के राज्यपाल राम नाईक को पत्र लिखा है. सिद्धार्थनाथ सिंह ने खुद इस बात की पुष्टि की है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उन्हें आशा है कि मेरे खत के संबंध में राज्यपाल गंभीरता दिखाएंगे. वहीं रिपोर्ट की माने तो सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार इलाहाबाद का नाम बदलकर ‘प्रयागराज’ या ‘प्रयाग’ करने का सोच रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा है कि जैसे यूपी गवर्नर ने महाराष्ट्र के राज्यपाल रहते हुए बांबे का नाम बदलकर मुंबई करने में मदद की थी. ऐसे ही उन्हे उम्मीद है कि राज्यपाल राम नाईक उनके पत्र को लेकर गंभीरता दिखाएं. गौरतलब है कि इलाहाबाद शहर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का निर्वाचन क्षेत्र भी है, जिस वजह से उनकी वहां पर लोगों के बीच अच्छी जमीनी पकड़ बताई जाती है.

बता दें कि पहले भी यह मुद्दा चर्चाओं में आ चुका है. बीते दिनों जब सीएम योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद पहुंचे थे तो वहां अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के कुछ हिंदू संतों ने सीएम योगी के सामने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने की मांग की थी. रिपोर्ट के अनुसार, बताया गया था कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके प्रपोजल को स्वीकार कर लिया था. इसके साथ ही सीएम योगी ने परिषद के लोगों को आश्वासन दिया था कि वे इस मामले में मंजूरी को लेकर केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजेंगे. 

2019 के इलाहाबाद कुंभ मेले के लिए मुसलमानों ने ढहाई मस्जिद की दीवार

योगी के मंत्री का बड़ा बयान- अर्द्धकुंभ से पहले शुरू हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण

https://www.youtube.com/watch?v=GWZTY0ultKY

Tags

Advertisement