लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को महाकुंभ की नवीनता, दिव्यता और भव्यता का एहसास कराने की तैयारी में जुटी है। वहीं, दुनिया के नामचीन लोग भी महाकुंभ में शामिल होने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए उत्सुक हैं। महाकुंभ के दौरान पहली बार इजराइल, अमेरिका और फ्रांस समेत कई देशों की नामचीन हस्तियां गंगा आरती में शामिल होने की तैयारी कर रही हैं। इनमें सेना के जवान भी शामिल होंगे।
भारत के सबसे बड़े सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का क्रेज दुनिया के ताकतवर देशों के लोगों में लगातार बढ़ रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत के जवानों के साथ-साथ इजराइल, अमेरिका, फ्रांस, वियतनाम, इटली, कनाडा और म्यांमार से नामचीन लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने भारत आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये सभी विदेशी मेहमान यहां की प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होंगे। इनके साथ भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे। ये सभी हरिहर गंगा आरती समिति के अतिथि होंगे।
महाकुंभ के दौरान अयोध्या के नामचीन संत महाकुंभ को यादगार बनाने के लिए पौधारोपण भी करेंगे। राम वैदेही मंदिर के प्रमुख संत स्वामी दिलीप दास त्यागी ने बताया कि अयोध्या के संतों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए एक लाख ग्यारह हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया है, जिसे महाकुंभ के दौरान अंतिम रूप दिया जाएगा। स्वामी दिलीप दास जी के साथ अयोध्या के कई अन्य प्रमुख संत महाकुंभ को अविस्मरणीय बनाने की तैयारी में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें:-
ससुराल वाले बने जासूस, ससुर ने बनाया वीडियो, बहु के बैडरूम में….
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…