Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • CM योगी आदित्यनाथ जुटे महाकुंभ की तैयारी में… नामचीन हस्तियां गंगा आरती में होगी शामिल

CM योगी आदित्यनाथ जुटे महाकुंभ की तैयारी में… नामचीन हस्तियां गंगा आरती में होगी शामिल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को महाकुंभ की नवीनता, दिव्यता और भव्यता का एहसास कराने की तैयारी में जुटी है। वहीं, दुनिया के नामचीन लोग भी महाकुंभ में शामिल होने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए उत्सुक हैं। महाकुंभ के दौरान पहली बार इजराइल, अमेरिका […]

Advertisement
CM Yogi Adityanath is busy preparing for Maha Kumbh-INKHABAR
  • November 13, 2024 10:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को महाकुंभ की नवीनता, दिव्यता और भव्यता का एहसास कराने की तैयारी में जुटी है। वहीं, दुनिया के नामचीन लोग भी महाकुंभ में शामिल होने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए उत्सुक हैं। महाकुंभ के दौरान पहली बार इजराइल, अमेरिका और फ्रांस समेत कई देशों की नामचीन हस्तियां गंगा आरती में शामिल होने की तैयारी कर रही हैं। इनमें सेना के जवान भी शामिल होंगे।

आदित्यनाथ का क्रेज

भारत के सबसे बड़े सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का क्रेज दुनिया के ताकतवर देशों के लोगों में लगातार बढ़ रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत के जवानों के साथ-साथ इजराइल, अमेरिका, फ्रांस, वियतनाम, इटली, कनाडा और म्यांमार से नामचीन लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने भारत आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये सभी विदेशी मेहमान यहां की प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होंगे। इनके साथ भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे। ये सभी हरिहर गंगा आरती समिति के अतिथि होंगे।

अयोध्या में पौधारोपण भी होगा

महाकुंभ के दौरान अयोध्या के नामचीन संत महाकुंभ को यादगार बनाने के लिए पौधारोपण भी करेंगे। राम वैदेही मंदिर के प्रमुख संत स्वामी दिलीप दास त्यागी ने बताया कि अयोध्या के संतों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए एक लाख ग्यारह हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया है, जिसे महाकुंभ के दौरान अंतिम रूप दिया जाएगा। स्वामी दिलीप दास जी के साथ अयोध्या के कई अन्य प्रमुख संत महाकुंभ को अविस्मरणीय बनाने की तैयारी में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें:-

ससुराल वाले बने जासूस, ससुर ने बनाया वीडियो, बहु के बैडरूम में….

Advertisement