UP News: सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, कहा- सर्द रातों में कोई भी खुले में न सोने पाए

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सर्द रातों में कोई भी खुले आसमान तले न सोने पाए। उन्होंने कहा कि जो भी सड़क किनारे खुले में सोता मिले, उसे रैन बसेरों में लाया जाए। सीएम ने कहा कि रैन बसेरों में ठहरने के लिए बेहतरीन इंतजाम होने चाहिए। मकर सक्रांति […]

Advertisement
UP News: सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, कहा- सर्द रातों में कोई भी खुले में न सोने पाए

Arpit Shukla

  • December 16, 2023 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सर्द रातों में कोई भी खुले आसमान तले न सोने पाए। उन्होंने कहा कि जो भी सड़क किनारे खुले में सोता मिले, उसे रैन बसेरों में लाया जाए। सीएम ने कहा कि रैन बसेरों में ठहरने के लिए बेहतरीन इंतजाम होने चाहिए। मकर सक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले ऐतिहासिक खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भी उनकी जरूरत के अनुसार रैन बसेरों में व्यवस्था किया जाए। सभी रैन बसेरों में पर्याप्त मात्रा में बिस्तर और कंबल का इंतजाम हो। साफ सफाई का भी पूरा ख्याल रखा जाए। साथ ही अगर किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी दिया जाए।

सीएम ने की समीक्षा बैठक

बता दें कि सीएम योगी शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ शीतकाल में आवश्यक नागरिक सुविधाओं की स्थिति और खिचड़ी मेला की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि रात में पुलिस पैट्रोलिंग बहुत जरूरी है। पैट्रोलिंग के दौरान अगर कोई व्यक्ति खुले में सोता मिले तो पुलिसकर्मी उसे सम्मानपूर्वक निकटतम रैन बसेरे तक पहुंचा दें। उन्होंने कहा कि कोई भी बेसहारा या जरूरतमंद सड़कों पर ठिठुरता हुआ न दिखाई दे। उनके ठहरने की सम्मानजनक व्यवस्था की जाए।

सीएम ने दिए निर्देश

सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि सड़कों पर अगर कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त हो तो उसे मानसिक मंदित आश्रय स्थलों पर भेजा जाए और यदि कोई व्यक्ति रात में बार-बार सड़क किनारे पाया जा रहा है तो उसके बारे में गहन जांच की जाए। जांच में उसकी गतिविधि या संलिप्तता असामाजिक कार्यों में मिले तो उसपर कार्रवाई भी की जाए। सर्द मौसम और खिचड़ी मेले के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने हर जगह पर पर्याप्त अलाव की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है।

Advertisement