Advertisement

UP Air Pollution: सीएम योगी ने हरियाणा और पंजाब को ठहराया प्रदूषण के लिए जिम्मेदार, जानें और क्या कहा?

लखनऊ। बढ़ते वायु प्रदूषण पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा और पंजाब को इसका जिम्मेदार बताया है। सीएम योगी ने कहा कि हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिस कारण से वायु की गुणवत्ता का यह हाल है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली […]

Advertisement
UP Air Pollution: सीएम योगी ने हरियाणा और पंजाब को ठहराया प्रदूषण के लिए जिम्मेदार, जानें और क्या कहा?
  • November 4, 2023 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। बढ़ते वायु प्रदूषण पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा और पंजाब को इसका जिम्मेदार बताया है। सीएम योगी ने कहा कि हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिस कारण से वायु की गुणवत्ता का यह हाल है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली से सटे एनसीआर में प्रदूषण फैलाने का जिम्मेदार पंजाब और हरियाणा को ठहराया है। बता दें कि हरियाणा में भी भाजपा की सरकार है।

पूरा पंजाब और हरियाणा लाल

बता दें कि दिल्ली जाते समय गाजियाबाद में विमान से उतरे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आंखों में जलन होने लगी थी। सीएम योगी ने आंखों में जलन का कारण धुंध को बताया और कहा कि सैटेलाइट तस्वीर में साफ दिख रहा है कि पूरा पंजाब और उत्तर हरियाणा लाल हो गया है। बता दें कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद में प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में हैं और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदूषण पर हरियाणा और यूपी आमने-सामने

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण के मुद्दे पर हरियाणा, पंजाब, यूपी और दिल्ली सहित 5-6 राज्यों को नोटिस जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। जहरीली हवा लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है। आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत से लोग हलकान हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुद इस समस्या का सामना करना पड़ा। सीएम ने कहा कि नासा के सैटेलाइट तस्वीर की जांच से पता चला कि पूरा पंजाब और हरियाणा का उत्तरी भाग ‘लाल’ दिख रहा था।

Advertisement