Advertisement

सीएम योगी पहुंचे मैनपुरी, डिंपल तो बताया बेचारी तो अखिलेश को अवसरवादी

मैनपुरी. मैनपुरी में उपचुनाव होना है, ऐसे में, भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य के समर्थन में मैनपुरी के क्रिश्चियन मैदान में शुक्रवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ के भाषण में सैफई परिवार पर ही सबसे ज्यादा निशाना साधा गया. सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि सैफई परिवार में समाजवाद […]

Advertisement
सीएम योगी पहुंचे मैनपुरी, डिंपल तो बताया बेचारी तो अखिलेश को अवसरवादी
  • December 2, 2022 9:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मैनपुरी. मैनपुरी में उपचुनाव होना है, ऐसे में, भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य के समर्थन में मैनपुरी के क्रिश्चियन मैदान में शुक्रवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ के भाषण में सैफई परिवार पर ही सबसे ज्यादा निशाना साधा गया. सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि सैफई परिवार में समाजवाद के अलग-अलग ब्रांड हैं, एक शिवपाल सिंह का समाजवाद लठैत है तो वहीं प्रो. रामगोपाल का पूंजीवाद और अखिलेश यादव का समाजवाद अवसरवादी है ये बस मौके का इंतज़ार करते हैं.

सीएम योगी ने क्या कहा

सीएम योगी ने मैनपुरी में जनसभा करते हुए कहा कि जब भी समाजवादी पार्टी चुनाव हारती है, बेचारी डिंपल को आगे कर दिया जाता है, इसलिए अब ये उपचुनाव लोगों के लिए सफाई परिवार से मुक्ति पाने का मौका है. सीएम योगी ने कहा कि मैनपुरी को समाजवादी नहीं रामराज्य चाहिए, उन्होंने कहा कि सपा ने सिर्फ अपना और अपने परिवार का ही विकास किया, उन्होंने इस बार मैनपुरी सीट पर जनता से भगवा फहराने की भी अपील की.

उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर उपचुनाव होना है. ऐसे में, मैनपुरी में राजनीतिक विरासत को बचाने के लिए चाचा-भतीजे एक मंच पर जनसभाएं कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ शिवपाल यादव की भतीजे अखिलेश से नजदीकी उनके लिए मुसीबतें बढ़ा सकती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हाल ही में शिवपाल यादव की सुरक्षा में कटौती की गई वहीं अब उनका सरकारी बंगला भी उनके हाथ से जा सकता है. दरअसल, राज्य संपत्ति विभाग में शिवपाल यादव के बंगला आवंटन की फाइल से धूल हटाकर निरीक्षण शुरू हो गया है और इसके साथ ही साथ ही गोमती रिवरफ्रंट से जुड़ी फाइलों को भी खंगाला जा रहा है.

रूस-यूक्रेन युद्ध: बाइडेन और मैक्रों की ये शर्त मानकर क्या पुतिन रोक देंगे तबाही मचाने वाली जंग?

Flipkart Sale: सेल में मिल रहा मात्र 999 रुपये में 5G स्मार्टफोन, जानें इससे जुड़े सभी ऑफर्स

 

Advertisement