Inkhabar logo
Google News
समोसा कांड पर सीएम सुक्खू की सफाई, बीजेपी बचकाना हरकत कर रही है, मैं समोसे नहीं खाता

समोसा कांड पर सीएम सुक्खू की सफाई, बीजेपी बचकाना हरकत कर रही है, मैं समोसे नहीं खाता

नई दिल्ली: आर्थिक हालातों से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश में समोसा सुर्खियों में बना हुआ है. सवाल अब उठ रहा है कि समोसे आए तो कहां गए .वहीं हिमाचल में समोसा कांड तूल पकड़ने के बाद सीएम सुक्खू ने आज सफाई दी है. सीएम ने कहा बीजेपी बचकानी हरकत कर रही है. मुझे तो पता भी नहीं समोसा कहां से आया था. मैं समोसा खाता तक नहीं

क्या बोले मुख्यमंत्री

समोसा कांड के तूल पकड़ने के बाद आज मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपनी सफाई दी है. सीएम ने कहा बीजेपी बचकानी हरकत कर रही है. मुझे तो पता भी नहीं समोसा कहां से आया था. मैं समोसा खाता तक नहीं. उन्होंने आगे कहां जहां तक ​​आर्थिक स्थिति की बात है तो हिमाचल प्रदेश इकलौता ऐसा राज्य है जिसने 3 महीने की सैलरी एक साथ दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि गांधी परिवार ने हमेशा देश के हित के लिए काम किया है. पीएम केवल गांधी परिवार पर हमला करने का काम करते है

सीबीआई जांच के आदेश

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मुख्य मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने पूरे मामले को झूठा प्रचार करार दिया है. सरकार ने ऐसी किसी जांच के आदेश नहीं दिए. नरेश चौहान ने कहा कि सरकार का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.

क्या है पूरा मामला?

 

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 21 अक्टूबर को सीआईडी ​​मुख्यालय पहुंचे थे. यहां उनके लिए तीन डिब्बों में समोसे और केक मंगवाए गए थे.लेकिन हुआ ये कि ये खाद्य सामग्री सीएम तक पहुंचने की बजाय सुरक्षाकर्मियों को परोस दी गई. इसके बाद इस पूरे मामले की सीआईडी ​​जांच शुरू की गई. सीआईडी ​​ने जांच की कि किसकी गलती थी कि मुख्यमंत्री के लिए आए समोसे और केक सीएम के स्टाफ को परोसे गए.

ये भी पढ़े:गोधरा कांड पर बनी मूवी के रिलीज से पहले एकता ने दिया ऐसा बयान, सुनते ही उबल पड़ेंगे मुसलमान

Tags

bjpCM Sukhuhimachal pradeshsamosa incident
विज्ञापन