September 8, 2024
  • होम
  • सीएम शिंदे का ऐलान , जल्द होगी कैबिनेट का विस्तार

सीएम शिंदे का ऐलान , जल्द होगी कैबिनेट का विस्तार

मुंबईःमहाराष्ट्र में बहुत दिनों से कैबिनेट विस्तार की चर्चाए हो रही है। इसे लेकर सीएम और डिप्टी सीएम दोनों बयान दे चुके हैं।अजित पवार के सरकार में शामिल होने की वजह से स्थितियां बदल गई है।

CM शिंदे का कैबिनेट विस्तार के दिए संकेत

सीएम शिंदे सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के वार्षिक सम्मेलन में पहुंचे, इस मौके पर उन्होंनें कहा कि कैबिनेट का विस्तार जल्द होगी। आगे उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मेलन राज्य में कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए है और यह सुनिश्चित करेंगे के लिए सभी कदम उठाएंगे जिससे राज्य में कानून व्यवस्था बरकरार रहे।

शिंदे गुट के विधायकों का अल्टीमेटम

सूत्रों के मुताबिक शिंदे गुट के विधायकों ने शनिवार देर रात को बैठक कर सरकार को यह अल्टीमेटम दे दिया,अगर मंत्रिमंडल मे उनके विधायकों को जगह नही मिलती है तो एक साल से उनकी पार्टी से बने मंत्री को हटाकर दूसरे विधायकों को मौका दिया जाए।शिंदे गुट के विधायकों के इस अल्टीमेटम नें सरकार में खलबली मचा दी है। इसको लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं ने अहम बैठक की।

NCP विधायकों को मंत्री बनाने का कोटा हुआ पूरा

शिंदे गुट के विधायकों के मंत्री बनने की राह मे सबसे बड़ी बाधा, पिछले सप्ताह NCP छोड़कर आए अजीत पवार और उनके गुट के विधायक है। दरअसल अजीत पवार नें सरकार में शामिल होकर अपने कोटे से आठ विधायकों के साथ मंत्री पद के शपथ भी लेली। जिसकी वजह से कैबिनेट मंत्रियों का कोटा पूरा हो गया।

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन