सीएम शिंदे ने शुरू किया “हर घर तिरंगा”अभियान, फहराया 50 फीट ऊंचा झंडा

मुंबई: महात्मा गांधी ने 9 अगस्त 1942 को मुंबई के गोवालिया टैंक मैदान से 'अंग्रेजों भारत छोड़ो' आंदोलन की शुरुआत की थी.

Advertisement
सीएम शिंदे ने शुरू किया “हर घर तिरंगा”अभियान, फहराया 50 फीट ऊंचा झंडा

Deonandan Mandal

  • August 9, 2024 7:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

मुंबई: महात्मा गांधी ने 9 अगस्त 1942 को मुंबई के गोवालिया टैंक मैदान से ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ आंदोलन की शुरुआत की थी. इसकी याद में हर साल 9 अगस्त को गोवालिया टैंक मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस साल भी बड़े उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमें “हर घर तिरंगा” अभियान की शुरुआत की गई.

इस अवसर पर सीएम एकनाथ शिंदे ने तिरंगा फहराकर “हर घर तिरंगा” अभियान की शुरुआत की. इस अभियान में हजारों लोगों ने भाग लिया और तिरंगा फहराने की शपथ ली. इसमें बीजेपी विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा भी शामिल हुए जिन्होंने बोरीवली नेशनल पार्क में 50 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया. इस मौके पर वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा. ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का उद्देश्य लोगों के बीच स्वतंत्रता संग्राम की यादों को जीवंत बनाए रखना है.

प्रेम प्रकट करने का अवसर दिया है महाराष्ट्र सरकार

इस दिन की महत्ता को रेखांकित करते हुए ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ के नारे को पीएम मोदी ने भी दोहराया था, जो भारत की स्वतंत्रता लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मोड़ था. इस साल महाराष्ट्र सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के जरिए लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और प्रेम प्रकट करने का अवसर दिया है.

बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ खड़े हुए पीएम मोदी, नई सरकार को दी ये चेतावनी

Advertisement