Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रियों का किया विशेष स्वागत, पैर धोकर लिया आशीर्वाद

देहरादून। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में आए कांवड़ यात्रियों का विशेष स्वागत किया है. सीएम ने कांवड़ियों के पैर धोये. इस दौरान कई यात्री सीएम के सिर पर हाथ रखकर उनको आशीर्वाद देते हुए नजर आए.

सीएम ने शिवभक्तों को भेंट किया गंगाजल

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 8 जुलाई को ओम पुल हरिद्वार स्थित गंगा घाट पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड में आए कई शिवभक्तों के पैर धोये और उनको गंगाजल भेंट किया. इस दौरान धामी ने पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया.

सरकार को मिला स्वागत करने का सौभाग्य

बता दें कि सीएम धामी ने आगे कहा कि देवभूमि हरिद्वार पूरे देश की श्रद्धा का केंद्र है. यहां पर मां गंगा और भगवान भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद प्राप्त है. सावन के महीने में कावड़ यात्रा का विशेष महत्व है और उत्तराखंड सरकार को स्वागत करने का सौभाग्य मिला. यात्रियों की सेवा करना पुण्य का काम होता है.

पीएम के नेतृत्व में मंदिरों का पुननिर्माण

गौरतलब है कि पीएम मोदी को उत्तराखंड से विशेष लगाव है. पीएम के ही नेतृत्व में केदारनाथ धाम का भव्य और दिव्य पुनर्निर्माण हुआ है. इसके अलाव बद्रीनाथ को लेकर मास्टर प्लान चल रहा है. मोदी जी के नेतृत्व में काशी विश्वनाथ और महाकाल जैसे कई मंदिरों का पुनर्निर्माण पूरी भव्यता के साथ चल रहा है.

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Tags

haridwarinkhabarinkhabar newsKanwar Yatra 2023Pushkar singh dhamiPushkar Singh Dhami washing feet Kanwariyaकांवड़ यात्रा 2023पुष्कर सिंह धामीपुष्कर सिंह धामी ने कांवडिये के धोए पैर"हरिद्वार
विज्ञापन