गुजरात: अहमदाबाद में हुए हादसे पर CM पटेल ने जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार देर रात हुए भीषण हादसे पर प्रदेश के सीएम भूपेन्द्र पटेल ने दुख जताया है. गुजरात के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर हादसे में जान गवाने वाले मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजा राशि का भी ऐलान किया है. बता दें, ये पूरा हादसा कल रात अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर हुआ था जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई है. नौ लोगों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जिनकी तैनाती ट्रैफिक पुलिस के तौर पर हुई थी.

The accident that happened last night at ISKCON Bridge in Ahmedabad is very sad. I express my heartfelt condolences. The state government has given Rs 4 lakh each to the families of the deceased and Rs 50,000 to the injured, tweets Gujarat CM Bhupendra Patel pic.twitter.com/JVrNS0YDnJ

— ANI (@ANI) July 20, 2023

घायलों को मिलेगी आर्थिक मदद

ट्वीट करते हुए सीएम पटेल ने लिखा, ‘कल रात अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर हुआ हादसा बेहद दुखद है. मैं दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये दिये हैं. 4 लाख और घायलों को 50,000 रुपए की मदद मिलेगी.

सड़क दुर्घटना को देख रही थी भीड़

ये हादसा बुधवार देर रात हुआ जहां इस्कॉन ब्रिज पर देर रात करीब तीन बजे एक जगुआर कार ने नौ लोगों को कुचल दिया. जानकारी के अनुसार इस हादसे से पहले भी इस जगह पर एक सड़क दुर्घटना हुई थी जिसे कुछ लोग खड़े होकर देख रहे थे. इसी बीच 160 किमी की बेकाबू रफ़्तार से एक जगुआर गाड़ी आ रही थी जो लोगों की इस भीड़ को कुचलते हुए निकल गई. दर्दनाक हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है जिसमें से 2 पुलिस कर्मचारी भी बताए जा रहे हैं.

मरने वालों में अधिकांश छात्र

इतना ही नहीं बेकाबू जगुआर कार 200 मीटर तक लोगों को कुचलती ले गई. हादसे में मौत की चींखें काफी दूर तक सुनाई दीं जिससे पूरा इलाका दहल उठा. मौके पर हादसे के बाद छह लोगों ने दम तोड़ दिया जहां बाकी के लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिन दो पुलिसकर्मियों की जान इस हादसे में गई है वो ट्रैफिक पुलिस में तैनात थे.

जगुआर का ड्राइवर भी घायल

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक जान गवाने वालों में से अधिकांश छात्र हैं जो बोटाद और भावनगर से अहमदाबाद पढ़ने आए थे. हादसे की सूचना पाते ही रोते-बिलखते मृतकों के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हैं. बताया जा रहा है एक्सीडेंट में शामिल जगुआर कार का ड्राइवर भी घायल हो गया है जिसका निजी अस्पताल में इलाज जारी है.

Tags

" ahmedabad news"Ahmedabad Gujarat NewsAhmedabad Gujarat Road AccidentAhmedabad Iskcon Flyover AccidentAhmedabad Road AccidentAhmedabad Road Accident TodayCM Baghel announced compensation for the accident in AhmedabadGujarat Ahmedabad Road AccidentGujarat Ahmedabad Road Accident NewsGujarat NewsToday Ahmedabad NewsToday Ahmedabad Road AccidentToday Gujarat News
विज्ञापन