नई दिल्ली : राजस्थान में कुछ महीने बाद विधानसभा का चुनाव होने वाला है. राजनीतिक पार्टियों के नेता राजस्थान का दौरा कर रहे है और सरकार की उपलब्धियां गिनवा रहे है. मौजूदा समय में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और सीएम अशोक गहलोत है. वहीं बीजेपी के नेता कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रहे है और पीएम मोदी की उपलब्धियां गिनवा रहे है. वहीं आम आदमी पार्टी भी राजस्थान में सक्रिय नजर आ रही है. कल यानी 18 जून को राजस्थान के श्रीगंगानगर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजबा के सीएम भगवंत मान जनसभा को संबोधित करेंगे.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कार्यकर्ताओं से बैठक की और बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस घबरा गई है. नवीन पालीवाल ने कहा कि राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता AAP को आशीर्वाद देगी. उन्होंने आगे कहा कि दोनों पार्टियों ने प्रदेश की जनता को जमकर लूटा. अब इस साल चुनाव होने वाला है तो दोनों पार्टियों के नेता प्रदेश की जनता से झूठे वादे कर रहे है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों ने प्रदेश का विकास नहीं किया है बल्कि अपनी जेब भरने का काम किया है. कांग्रेस के नेता ही अपनी सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे है इससे साफ पता चल रहा है कि भ्रष्ट्राचार चरम पर है. इस बार प्रदेश की जनता होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को आशीर्वाद देगी.
मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी की सरकार 2 राज्यों में है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में AAP की सरकार है और सीएम अरविंद केजरीवाल है और दूसरा पंजाब में सरकार है जहां भगवंत मान सीएम है.
तमिलनाडु: कावेरी अस्पताल में शिफ्ट किए गए ऊर्जा मंत्री सेंथिल बालाजी, मद्रास HC ने दिए थे आदेश
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…