पटना, नूपुर शर्मा विवाद अब भी थमता नज़र नहीं आ रहा है. अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. जहां पटना में हुई हाल ही की बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि जब इस बात पर कार्रवाई हो गई है, तो फिर विवाद या प्रदर्शन की […]
पटना, नूपुर शर्मा विवाद अब भी थमता नज़र नहीं आ रहा है. अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. जहां पटना में हुई हाल ही की बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि जब इस बात पर कार्रवाई हो गई है, तो फिर विवाद या प्रदर्शन की क्या ज़रूरत है? बता दें, पश्चिम बंगाल और उत्तरप्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में नूपुर शर्मा के विवादास्पद बयान को लेकर दंगे और प्रदर्शन किये जा रहे हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा है कि पार्टी इसपर कार्रवाई कर रही है और साथ ही एफ़आईआर भी हो गई है. बता दें, भाजपा ने अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था. जहां टीवी चैनल पर प्रसारित हो रहे एक डिबेट शो में की गई पैग़ंबर मोहम्मद पर उनकी विवादित टिप्पणी से देश भर में काफी बवाल मचा. इस दौरान भाजपा ने नूपुर के बयान का समर्थन करने वाले एक और नेता नवीन कुमार जिंदल को भी ट्वीट के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया था. इस मामले पर आगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि- इस समय बिहार में स्थिति सामान्य चल रही है.
Patna | As soon as we got to know that several rallies were taking place, we immediately called up the officials to take control. The situation is normal in Bihar. There is no conflict here: Bihar CM Nitish Kumar on recent protests over controversial religious remarks pic.twitter.com/5ZLAsk8VFx
— ANI (@ANI) June 13, 2022
उन्होंने आगे राज्य की कार्रवाई के बारे में कहा कि पुलिस और प्रशासन ऐसी सभी चीज़ों को लेकर सक्रिय रहता है. जैसे ही ये पता चला कि कई जगह रैलियाँ निकाली जा रही हैं, तो हमने तुरंत ही अधिकारियों को बुलाकर स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए बल दिया. बहरहाल अब सीएम नीतीश कुमार ने बताया है कि बिहार में कोई विवाद नहीं है.
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान पर अब भी विवाद जारी है. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा के बाद शनिवार को हावड़ा में भयंकर हिंसा और पथरबाज़ी हुई है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस फोर्स के ऊपर पत्थर फेंके, जिसके बाद हालात पर काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठियां भांजनी पड़ीं. हावड़ा में माहौल को देखते हुए भारी फ़ोर्स की तैनाती भी की गई.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें