Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • BIHAR : सीएम नीतीश कुमार ने परिवार संग कराया जनगणना

BIHAR : सीएम नीतीश कुमार ने परिवार संग कराया जनगणना

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर जाकर अपने घर परिवार के साथ जनगणना करवाई. आज से बिहार में जातीय जनगणना के दूसरे चरण की शरुआत हो गई. मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जातीय जनगणना 15 मई तक पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा जातीय जनगणा की रिपोर्ट पब्लिश की […]

Advertisement
BIHAR : सीएम नीतीश कुमार ने परिवार संग कराया  जनगणना
  • April 15, 2023 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर जाकर अपने घर परिवार के साथ जनगणना करवाई. आज से बिहार में जातीय जनगणना के दूसरे चरण की शरुआत हो गई. मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जातीय जनगणना 15 मई तक पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा जातीय जनगणा की रिपोर्ट पब्लिश की जाएगी. जातीय जनगणना से उनकी आर्थिक स्थिति का पता लगेगा. जातीय जनगणना में चाहे वे किसी भी जाती के हो उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में पता चलेगा. जातीय जनगणना की रिपोर्ट आ जाने के बाद पता चलेगा की राज्य में कितने लोग गरीबी रेखा के नीचे है. बख्तियारपुर में ही मेरे पिताजी का जन्म हुआ था और मेरा भी यहीं पर हुआ था. मैं अपने परिवार के साथ जातीय जनगणना कराने बख्तियरपुर आया हूं.

जातीय जनगणना से पता चलेगी आर्थिक स्थिति- सीएम

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि विधानसभा और विधान परिषद में 2 बार प्रस्ताव पास कर के दिल्ली भेजा गया था. कई सारी पार्टियों ने जातीय जनगणना को लेकर पीएम ने मुलाकात की थी लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया. सीएम ने कहा कि जनगणना करवाना केंद्र सरकार का काम है लेकिन हम लोग जातीय जनगणना करवा रहे है जिससे प्रदेश में रह रहे लोगों की आर्थिक स्थिति के बारे में पता चलेगा. देश के ज्यादातर राज्य जातीय जनगणा कराने के पक्ष में है.

‘जातीय जनगणना कराने की पहले भी हुई है कोशिश ‘

बिहार के सीएम नीतीश कुमार कहा कि जातीय जनगणना की मांग हम बहुत पहले से कर रहे है. संसद में भी जातीय जनगणना की कई बार मांग उठी है. केंद्र सरकार ने 2011 में जातीयी जनगणना कराने की कोशिश की थी लेकिन उनकी रिपोर्ट आज तक प्रकाशित नहीं हो पाई.

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

 

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement