पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish in Patna) जेडीयू अध्यक्ष बनने के बाद पहली बाह शनिवार को पटना पहुंचे. अभी तक वे दिल्ली में ही थे. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सीएम नीतीश का भव्य स्वागत किया गया. भारी मात्रा में जेडीयू कार्यकर्ता और उनके समर्थक एयरपोर्ट पर उनका इंतजार कर रहे थे. नीतीश ने भी वहां मौजूद सभी का अभिवादन किया. इसके बाद वो अपनी कार में बैठकर सीएम आवास की ओर रवाना हो गए.
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish in Patna) जेडीयू की कमान संभालने के बाद आज पहली बार पटना पहुंचे. यहां बड़े धूमधाम से उनका स्वागत किया गया. सीएम के स्वागत में भारी संख्या में उनके समर्थक एयरपोर्ट पर पहुंच गए. नीतीश भी कुछ देर तक उनके साथ ही पैदल चले. इसके बाद अपनी गाड़ी में बैठकर अपने आवास के लिए निकल गए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह के साथ पटना आए. पटना एयरपोर्ट पर भी दोनों एक साथ देखे गए. इससे सीएम नीतीश ने यह संदेश देने की कोशिश की कि ललन सिंह पार्टी से नाराज नहीं हैं. बता दें कि कल ही ललन सिंह ने जेडीयू के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी की कमान संभाली.
Also Read:
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…