सासाराम और बिहारशरीफ हिंसा पर सीएम नीतीश ने की हाई लेवल मीटिंग, 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का ऐलान

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सासाराम और बिहारशरीफ में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर हाईलेवल मीटिंग की है. मीटिंग के दौरान पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही मीटिंग में सीएम नीतीश कुमार ने हिंसा में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पांच लाख की अनुग्रह राशि का ऐलान किया है.

Bihar CM Nitish Kumar holds a high-level meeting over violence in Sasaram and Bihar Sharif, asks police to be on the alert, announces an ex-gratia amount of Rs 5 lakhs for the next of kin of dead. pic.twitter.com/dvZ1kegcbX

— ANI (@ANI) April 2, 2023

बिहारशरीफ में लगा कर्फ्यू

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में शुक्रवार को जुलूस के दौरान रोड़ेबाजी- फायरिंग के अलावा आगजनी हुई थी। इस दौरान दर्जनों लोग घायल हुए थे। यहां शुक्रवार से शनिवार दोपहर तक शांति थी, लेकिन फिर शनिवार शाम को जिला मुख्यालय बिहारशरीफ हिंसा प्रभावित क्षेत्र से एक किलोमीटर दूर हिंसा भड़क उठी। इसके साथ ही कुछ असामाजिक तत्वों ने एक धर्मस्थल को आग लगा दी। फिलहाल देर रात हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिससे इलाके में शांति बनी हुई है।

मुंगेर में फैली अफवाह

वहीं शनिवार को मुंगेर जिले के जमालपुर बड़ी रामपुर और महमदा में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच मूर्ति विसर्जन को लेकर विवाद होने की बात आई थी। जिसको पुलिस ने अफवाह बताते हुए कहा कि यहां पर दो गुटों में जमीनी विवाद हुआ था, जिसको दंगों के साथ जोड़ दिया गया। फिलहाल मामला शांत बना हुआ है और पुलिस ने जनता से अफवाहों पर ध्यान देने से मना किया है।

सासाराम में बम रखने पर दो लोगों की गिरफ्तारी

वहीं सासाराम में हिंसा के बाद लगाई गई धारा 144 के कारण गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को रद्द कर दिया गय है। इलाके में धारा 144 प्रचार-प्रसार व्यापक पैमाने पर होने के कारण शांति बनी हुई है, हालांकि शनिवार की रात 9 बजे वहां विस्फोट होने की जानकारी सामने आई थी। जिसके चलते पुलिस को 6 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी। जांच के दौरान पाया गया बम बनाने- रखने के दौरान यह विस्फोट एक मकान के आंगन में हुआ था। फिलहाल पुलिस ने घर पर बम रखने को लेकर दो लोगों की गिरफ्तारी की है।

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Tags

5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का ऐलानBihar Hinsabihar news todayBihar SamacharCM Nitish holds high level meeting on violencenalanda news todaynitish kumar newsRoahtas NewsRs 5 lakh as ex-gratiaSasaram and Biharsharif
विज्ञापन