Advertisement

UP: सपा कार्यालय की बैठक में सीएम नीतीश ने दिया बड़ा बयान- ‘मुझे पीएम नहीं बनना’

लखनऊ। बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। ये मुलाकात राजधानी लखनऊ के सपा कार्यालय में हुई। इस बैठक में जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि मुझे पीएम नहीं बनना है। सीएम नीतीश ने ये कहा सीएम […]

Advertisement
UP:  सपा कार्यालय की बैठक में सीएम नीतीश ने दिया बड़ा बयान- ‘मुझे पीएम नहीं बनना’
  • April 24, 2023 8:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। ये मुलाकात राजधानी लखनऊ के सपा कार्यालय में हुई। इस बैठक में जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि मुझे पीएम नहीं बनना है।

सीएम नीतीश ने ये कहा

सीएम नीतीश ने कहा है कि, मैं ये साफ तौर पर बता रहा हूं कि मुझे पीएम नहीं बनना है, जब हम सभी लोग एकजुट हो जाएंगे तो ये तय कर लेंगे कि हमारा नेता कौन होगा। इस रेस में हम नहीं है।

2024 के लिए गोलबंदी

बता दें कि जैसे-जैसे लोकसभा 2024 का समय नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे विपक्ष लगातार केंद्र की भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अपनी गोलबंदी को और भी ज्यादा मजबूत करने की कोशिश कर रही है। विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश में बिहार के सीएम नीतीश कुमार अग्रसर हैं।

समाजवादी कार्यालय में हुई बैठक

बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है। बिहार में गठबंधन सरकार के ये दोनों नेता अखिलेश से मिलने उनके पार्टी कार्यालय गए। बता दें कि ये बैठक विपक्षी एकजुटता मुद्दे को लेकर मानी जा रही है। इससे पहले नीतीश और तेजस्वी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी मुलाकात की हैं।

Advertisement