Bihar Assembly: स्पीकर विजय सिन्हा पर बिफरे सीएम नीतीश, बोले- आप कर रहे है संविधान का उल्लंघन

Bihar Assembly: पटना, बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में सोमवार को लखीसराय स्पीकर दुर्व्यवहार मामले पर जमकर घमासान हुआ. सदन के अंदर स्पीकर द्वारा इस मामले को बार-बार उठाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए और उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि आप (स्पीकर) संविधान का खुलेआम उल्लंघन कर रहे है. नीतीश ने कहा कि […]

Advertisement
Bihar Assembly: स्पीकर विजय सिन्हा पर बिफरे सीएम नीतीश, बोले- आप कर रहे है संविधान का उल्लंघन

Vaibhav Mishra

  • March 14, 2022 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bihar Assembly:

पटना, बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में सोमवार को लखीसराय स्पीकर दुर्व्यवहार मामले पर जमकर घमासान हुआ. सदन के अंदर स्पीकर द्वारा इस मामले को बार-बार उठाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए और उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि आप (स्पीकर) संविधान का खुलेआम उल्लंघन कर रहे है. नीतीश ने कहा कि इस तह से सदन नहीं चल सकता है. एक मामले को बार-बार सदन में उठाने का कोई अर्थ नहीं निकलता है.

सदन में क्राइम रिपोर्ट नहीं जाती

मुख्यमंत्री नीतीश ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सदन संविधान और सिस्टम से चलता है, हम पुलिस के केस में दखल नहीं देते है. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्राइम रिपोर्ट सदन में नहीं कोर्ट में जाती है. बता दे कि इससे पहले विधानसभा स्पीकर ने कहा था कि इस मामले में निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है. ।

क्या था लखीसराय मामला

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले लखीसराय में सरस्वती पूजा कार्यक्रम के दौरान स्पीकर के सात स्थानीय डीएसपी और थाना प्रभारी ने दुर्व्यवहार किया था. पुलिस ने एक व्यक्ति को कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार हुआ व्यक्ति विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा का काफी करीबी थी. इस मामले को लेकर स्पीकर सिन्हा ने पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताई थी. अभी फिलहाल मामला बिहार विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के पास है।

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

 

Advertisement