Inkhabar logo
Google News
CM नायब सैनी ने पद संभालते ही किया बड़ा ऐलान, हरियाणावासियों के हक़ में लिया अहम फैसला

CM नायब सैनी ने पद संभालते ही किया बड़ा ऐलान, हरियाणावासियों के हक़ में लिया अहम फैसला

चंडीगढ़। हरियाणा में सीएम और मंत्रियों के शपथग्रहण के बाद आज चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में कैबिनेट की पहली बैठक हुई। सीएम नायब सैनी ने मीटिंग की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने हरियाणावासियों के हक़ में बड़ा फैसला सुनाया। उन्होंने अपने पहले फैसले में राज्य के सभी सरकारी अस्पताल में गंभीर किडनी रोगियों को फ्री डायलिसिस की सुविधा देने की घोषणा की।

कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

वहीं मीटिंग से पहले सैनी ने CM आफिस जाकर कार्यभार संभाला। पदभार संभालते ही उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हरियाणा प्रदेश के अपने 2.80 करोड़ परिवारजनों की अनथक सेवा का व्रत लेकर प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मैं भावुक और नतमस्तक हूं।सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास का संकल्प सर्वोपरि है। हरियाणा प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ,समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

हरियाणा प्रदेश के अपने 2.80 करोड़ परिवारजनों की अनथक सेवा का व्रत लेकर प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

मैं भावुक और नतमस्तक हूं।सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास का संकल्प सर्वोपरि है।

हरियाणा प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ,समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में… pic.twitter.com/V7QkgLUd4V

— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 18, 2024

मंत्रियों को ऑफिस अलॉट

सीएम सैनी ने मीटिंग के दौरान फैसला किया कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में गंभीर किडनी रोगियों को फ्री डायलिसिस की सुविधा दी जाएगी। आगे चलकर सभी मेडिकल कॉलेज में भी इस फ्री सुविधा का सब लाभ उठा पाएंगे। साथ ही साथ कल शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को ऑफिस भी अलॉट कर दिया गया है।

 

बहराइच दंगाइयों के आशि‍यानों पर चलेगा योगी का बुलडोजर, लाल निशाना लगने से पूरे इलाके में मची खलबली

ये भीड़ हमें मार देगी! अब्दुल की बेटी का कबूलनामा- हां, मेरे भाई ने ही मारी गोली लेकिन…

Tags

CM Nayab SainiFree Dialysis Facilityharyanaminister
विज्ञापन