भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने शस्त्र पूजा के बाद गोवर्धन पूजा को लेकर आदेश दिया है, उन्होंने कहा है कि ये पूजा सभी मंत्री और विधायक करेंगे, खुद सीएम ने उज्जैन और आगर मालवा में एक तारीख को गोवर्धन पूजा की और वो आज भी कई जगहों पर गोवर्धन पूजा करेंगे, लेकिन सीएम के इस आदेश के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है और नेताओं के बीच जुबानी बहस भी देखने को मिल रही हैं.
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरन गोवर्धन पूजा करने के लिए सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि गोवर्धन पूजा हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण पर्व और सम्मानजनक है. उन्होंने कहा कि गौ माता की पूजा सभी करते हैं, लेकिन हर दिन हादसे से 100 गायों की मौत क्यों होती है? उन्हें यह भी जवाव देना होगा कि गौशालाओं का क्या हुआ और गायों के राशन का बजट का कितना डिलीवर किया गया है, उन्होंने आगे कहा कि अगर सिर्फ पूजा करने से गाय की मौत रुक जाए तो हम हर दिन पूजा करेंगे..
राज्य में गोवर्धन पूजा पर कांग्रेस के बयान के बाद मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि जो मुद्दे सनातन से जुड़े होते हैं उन सभी मुद्दे में कांग्रेस को टांग अड़ाना होता है, हमारे धर्म और संतों का अपमान करना उनका काम है. उन्होंने आगे कहा कि सनातन संग जुड़ा हर त्योहार एक संदेश देता है. दीपोत्सव हो या होली या शस्त्र पूजा या फिर गोवर्धन पूजा, जो समाज को कहीं न कहीं एक रखने के लिए प्रेरणा देते हैं.
ये भी पढ़े:
शाहरुख खान का पाकिस्तान से लेकर कश्मीर तक कनेक्शन, जानें उनके परिवार का असली सच!